scorecardresearch
UP Weather: चटक धूप के बाद UP में इस तारीख से बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather: चटक धूप के बाद UP में इस तारीख से बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा चढ़ना शुरू होगा. ऐसे में 10 मार्च तक अधिकतम पारा 25-30 डिग्री के ऊपर पहुंचने के आसार हैं. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे गर्मी और बढ़ेगी.

advertisement
धूप में तपिश अब पहले के मुकाबले काफी है. धूप में तपिश अब पहले के मुकाबले काफी है.

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते सप्ताह बारिश हुई है. प्रदेश में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम साफ रहने की अनुमान है. कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं अगले दो दिनों में गर्मी बढ़ रही है.  मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 26 और 27 फरवरी को पूरे प्रदेश में हवा, बारिश, गरज-चमक के आसार हैं. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवा का असर रात के पारे पर दिख रहा है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बाराबंकी में बृहस्पतिवार को रात का पारा 15 डिग्री था, जबकि शुक्रवार को ये 12 डिग्री रहा. इसी तरह कानपुर शहर में 12.6 से 9.6 डिग्री हो गया. नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. बहराइच में ये 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

अयोध्या में तापमान 14 डिग्री से लुढ़ककर 8 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव धूप खिलने के कारण नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान प्रदेश में 23 डिग्री से 29..4 डिग्री के बीच रहा. वहीं, 26 और 27 फरवरी को पूरे प्रदेश में हवा, बारिश, गरज-चमक के आसार हैं.

धीरे-धीरे गर्मी और बढ़ेगी

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा चढ़ना शुरू होगा. ऐसे में 10 मार्च तक अधिकतम पारा 25-30 डिग्री के ऊपर पहुंचने के आसार हैं. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे गर्मी और बढ़ेगी.

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 फरवरी तक मौसम का मिजाज बदल जाएगा. दिन में अच्‍छी धूप खिल रही है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है इसके चलते कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

क्यों आ रही बारिश?

बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 24 से 27 फरवरी के बीच वेस्टर्न हिमालय के इलाके में हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वानुमान है कि 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत में बिजली कड़केगी. इसके अलावा हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं, वेस्टर्न हिमालयन रीजन में बारिश के साथ बर्फबारी भी संभव है.

ये भी पढ़ें-

Weather Update: 27 फरवरी तक इन राज्यों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी, आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान