प्रयागराज, सुल्तानपुर, बहराइच व वाराणसी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पारUP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है. इस समय प्रदेश में दिन के समय में तेज धूप निकल रही है. जिसके कारण आम जनता को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है, पारा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के हर शहर में दोपहर बाद पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 6 अप्रैल यानी शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी यूपी में भी मौसम साफ रहने के आसार है.
इसी तरह 7 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. ऐसे ही 8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है जबकि इस अवधि में पूर्वी यूपी का मौसम बदला रह सकता है. इस दिन पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम बदला बदला सा रहने वाला है. इस अवधि में पूर्वी हिस्से में कहीं कहीं पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है. हालांकि इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 10 और 11 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज हुआ.
लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज हुआ.
बस्ती में अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बहराइच में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज हुआ.
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज हुआ.
वाराणसी में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बलिया में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज हुआ.
फिलहाल प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम जस का तस बना रहने के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं, लखनऊ से नोएडा तक तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है. जबकि, हवा में नमी बढ़ने के कारण लोगों को उमस जैसी स्थिति भी महसूस होगी. मौसम विज्ञानियों का कहना हैं कि इस वर्ष गर्मी पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ सकती है. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में लू चलने की भी संभावना हैं.
ये भी पढ़ें-
Weather Updates: देश में कहां होगी बारिश और कहां गिरेगी बर्फ, लू का भी पढ़ लें अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today