UP Weather Forecast: यूपी में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. 12 अगस्त यानी सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मौसम का मिजाज देखते हुए लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. उधर, राजधानी लखनऊ में इस समय अच्छी खासी बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मऊ, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है. आपको बता दें, रविवार से ही यूपी के ज्यादातार हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 14,15,16 और 17 अगस्त को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. वहीं, 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. जबकि पूर्वी यूपी में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. 15 अगस्त को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. दोनों ही दिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 16 और 17 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि पिछले कई दिनों की बारिश से प्रदेश के 12 जनपदों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इनमें फर्रुखाबाद, बलिया, बिजनौर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, वाराणसी, सीतापुर, बांदा, बुलंदशहर, प्रयागराज और लखीमपुर खीरी शामिल हैं. ऐसे में यहां पर राहत कार्यों को तेज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद में गंगा नदी के बढ़े जल स्तर की वजह से 3 तहसील के 34 गांव प्रभावित हैं. इसमें से 1 गांव में कटान हो रहा है और 1 गांवों का संपर्क मार्ग कटा हुआ है. वर्तमान में जलभराव के कारण 19504 लोग प्रभावित हैं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today