UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, जानिए 15 मई तक मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, जानिए 15 मई तक मौसम का हाल

इस दौरान दोनों हिस्सों की कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज झोंकेदार हवा या यूं कहें कि आंधी चल सकती है.

Advertisement
UP Weather: उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, जानिए 15 मई तक मौसम का हाल उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला बदला सा रहने वाला है. (File Photo)

Uttar Pradesh Weather Updates: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर चल रहा है. इससे तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, तो 11 मई यानी शनिवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं. इस दौरान पश्चिमी यूपी में 40 से 50 और पूर्वी यूपी में 30 से 40 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा (आंधी) चलने की संभावना है. शनिवार को कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र समेत लगभग 62 जिलों में बादल गरजने के साथ ही आंधी भी चलने की संभावना है.

गोरखपुर समेत इन जिलों में चलेगी तेज आंधी

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और मऊ जिले में बादल गरजने के साथ ही आंधी भी चल सकती है. इसके साथ ही बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिले में भी बादल गरजने और आंधी चलने के आसार हैं. इसके अलावा बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी आंधी चल सकती है.

बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर में तेज बारिश का अलर्ट

वहीं बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया जिले में भी बादल गरजने व बिजली गिरने के साथ ही आंधी चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है. बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना है. इसी तरह 12 और 13 मई को भी प्रदेश में बारिश होने के साथ ही आंधी चलने की भी संभावना है.

कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना

इस दौरान दोनों हिस्सों की कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज झोंकेदार हवा या यूं कहें कि आंधी चल सकती है. दूसरी, ओर 14 और 15 मई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है.

 

POST A COMMENT