UP Weather News: यूपी में अगले 2 दिनों में बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

UP Weather News: यूपी में अगले 2 दिनों में बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

इसके अलावा उन्होंने बताया कि लखनऊ में दो दिन 26 और 27 नवंबर के होंगे क्योंकि 26 और 27 नवंबर को लखनऊ में पूरा दिन धूप नहीं निकलेगी और बादल छाए रहेंगे.

Advertisement
UP Weather News: यूपी में अगले 2 दिनों में बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनीयूपी में आ गया बारिश का अलर्ट

UP Weather update Today: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में एक बार फिर कई जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को पश्चिमी एवं पूर्वी यूपी के अलग- अलग जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने पूर्वानुमान है. बारिश के बाद प्रदेश में कंपकंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो सकती है. अभी तक सूखी सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है. 27 से पहले तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. उधर न्यूनतम तापमान में अब तेजी से गिरावट देखने को मिलने लगी है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि लखनऊ में दो दिन 26 और 27 नवंबर के होंगे क्योंकि 26 और 27 नवंबर को लखनऊ में पूरा दिन धूप नहीं निकलेगी और बादल छाए रहेंगे. इसका असर यह होगा कि तापमान गिरेगा, ठंड बढ़ेगी और लोगों को शीत लहर का भी एहसास होने लगेगा. अभी तक शीतलहर सिर्फ रात में ही चल रही है, जिससे ठंड काफी बढ़ चुकी है. उन्होंने बताया कि बारिश के बाद कोहरा भी पूरे प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा.

मौसम वैज्ञानिक ने अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच सभी जिलों में चल रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है. रात के वक्त सबसे ज्यादा सर्दी का एहसास लोगों को हो रहा है. उन्होंने बताया कि नवंबर खत्म होते तक सर्दी और कोहरे का पूरा असर प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें- Weather News: मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम, गरज-चमक के साथ होगी बारिश

वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस के बीच मे है. फतेहगढ़ में सबसे ज्यादा 16.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ है.

जल्द आने वाला है साइक्लोन

बता दें कि देशभर में ठंड ने हल्की दस्तक देनी शुरू कर दी है. हालांकि बाकी साल के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में ज्यादा ठंड नहीं है. ऐसे में वेदर एक्सपर्ट का कहना है कि जल्द ही साइक्लोन बन सकता है. हालांकि भारत में उसका असर कम देखने को मिल सकता है. वहीं पहाड़ी राज्यों की अगर बात करें तो इस बार बर्फबारी कम देखने को मिल सकती है. जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है.

 

POST A COMMENT