महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण राजस्थान के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने बताया है कि 25 से 27 नवंबर तक इन राज्यों में गरज के साथ आंधी की आशंका है. इन राज्यों में 27 से 27 नवंबर के दौरान मौसम बिगड़ सकता है. आईएमडी ने बताया कि तमिलनाडु और केरला में बारिश होगी और शुक्रवार से इसमें कमी दर्ज की जा सकती है. गरज की आशंकाओं के बीच महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
IMD ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि मालदीव से लेकर दक्षिण महाराष्ट्र तट तक एक ट्रफ लाइन एक्टिव है. इसके प्रभाव में केरला और माहे में 25 तारीख तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में कुछ इलाकों में भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है.
अपने Weather Updates में आईएमडी ने कहा है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में 24 तारीख तक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु और उत्तरी केरला में भारी बारिश की संभावना है. इससे पहले गुरुवार को केरल के एक जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि आगे तमिलना़डु और केरला में बारिश घटने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: केरल में भारी बारिश जारी, IMD ने एक जिले के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Western Disturbance के बारे में IMD ने कहा है कि यह उत्तर पश्चिम भारत की ओर रुख कर रहा है जिससे आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. 25 से 26 तारीख तक इस पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की बात कही गई है. इसके प्रभाव में मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में 24 से 27 नवंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है. गुजरात में कुछ ऐसी ही स्थिति 25 से 26 तारीख तक देखी जा सकती है.
आईएमडी ने कहा है कि दक्षिणी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. 26 नवंबर को महाराष्ट्र और उत्तरी मराठवाड़ा में ऐसे ही हालात रहने वाले हैं. इसके अलावा 26 नवंबर को दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Up weather news: यूपी का बदला मौसम, हवाओं के चलते बढ़ गई ठण्ड, आने वाले तीन दिनों में ठंड में होगी बढ़ोतरी
26-28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की भी संभावना है. 27 नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि होगी. 26-27 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना है. इसी अवधि के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today