UP Weather News: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है. कभी ठंडा, कभी गरम और बूंदाबांदी का मिलाजुला रूप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन का तापमान चढ़ेगा, लेकिन रात के पारे में अभी गिरावट आ सकती है. वहीं 18 फरवरी की शाम से बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को रात का तापमान ज्यादातर इलाकों में सामान्य से अधिक दर्ज हुआ. नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. जबकि लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर नगर, बहराइच में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 16 से लेकर 18 तक मौसम शुष्क रहेगा, 18 फरवरी की रात से कुछ बदलाव संभव हैं. जिसके चलते 19 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछेक स्थानों पर गरज-चमक, तेज हवा और बारिश होने के आसार हैं. रात के पारे में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि के आसार हैं.
यूपी के कई जिलों में गुरुवार की सुबह कोहरे में लिपटी हुई, राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा दिखाई दिया, लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर तक रही जिसने जनजीवन की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिए.
मौसम विभाग द्वारा जारी किये अपडेट के मुताबिक बीते गुरुवार को प्रयागराज, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. बारिश के साथ चल रही हवाओं ने मौसम को और ठंडा कर दिया , ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोग ठंड से बचाव के लिए एक बार फिर अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.
इस बीच हल्की बारिश को कृषि वैज्ञानिक फसलों के लिहाज से अच्छा मान रहे हैं उनका कहना है कि धीमी बारिश सभी फसलों के लिए लाभकारी है , आज से धूप खिलने का अनुमान है जिसका फायदा ये होगा कि सरसों में लगा माहू भाग जाएगा. साथ ही चना, गेहूं, आलू, मटर सहित अन्य सब्जियों में लगे कीट भी भाग जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Weather: झारखंड में छाया घना कोहरा, इन जिलों में आज हो सकती है बारिश
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today