Jharkhand Weather: झारखंड में छाया घना कोहरा, इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

Jharkhand Weather: झारखंड में छाया घना कोहरा, इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

इसके अलावा आज सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभम, पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा जिलों में ओले गिरने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. जबकि रांची खूंटी और गुमला में भी आज ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Jharkhand Weather: झारखंड में छाया घना कोहरा, इन जिलों में आज हो सकती है बारिशJharkhand Fog

झारखंड में आज सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई है. 15 फरवरी को भी राज्य के कई जिलों में सूबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ कोहरे में थोड़ी कमी जरूर देखी गई. बता दें कि झारखंड में कोहरे को लेकर 15 और 16 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार 16 फरवरी को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, खूंटी, रांची, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

इसके अलावा आज सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभम, पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा जिलों में ओले गिरने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. जबकि रांची खूंटी और गुमला में भी आज ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी घटनाएं हो सकती हैं. इसलिए लोगों से इस दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है साथ ही कहा गया है कि बारिश के दौरान वो पेड़ों के नीचे नहीं बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. साथ ही मौसम सामान्य होने पर ही किसान खेतों में जाएं. 

ये भी पढ़ेंः बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, सरकार देगी मुआवजा 

आसमान साफ होने पर बढ़ सकती है ठंड

मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से राज्य का मौसम सूखा रहेगा. हालांकि सुबह के वक्त हल्का कोहरा या धुंध देखा जा सकता है पर इसके बाद आसमान साफ रहेगा. 18 फरवरी की सुबह भी हल्का कोहरा या धुंध देखा जा सकता है. 19, 20 और 21 फरवरी को राज्य में फिर से आंशित रुप से बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि मौसम इस दौरान सूखा रहने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि इस बीच एक बार फिर से आसमान साफ होने पर ठंड में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. क्योंकि एक बार फिर न्यूनतम तापमान नीचे गिर सकता है.

ये भी पढ़ेंः Temperature Effect: गेहूं की फसल के लिए खतरनाक है बढ़ता तापमान, नुकसान से बचाव का वैज्ञानिक सुझाव जानिए

इन जिलों में हुई हुई बारिश पड़े ओले

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गुमला जिले में कहीं कहीं पर हल्के मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई है. इसके अलावा खूंटी और चाईबासा जिले में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. राजधानी रांची के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई है, इसके अलावा ओले भी गिरे हैं. इसके कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है. पिछले 24 घटे के तापमान की बात करें तो रांची में सबसे कम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक तापमान  जमशेदपुर में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

POST A COMMENT