यूपी में अगले दो दिन बारिश का येलो अलर्ट (फोटो-सोशल मीडिया)उत्तर प्रदेश में चक्रवात मोंथा का असर दिखाई दे रहा है. चक्रवात के कारण लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में काले बादलों की आवाजाही के बीच हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 और 31 अक्टूबर को वाराणसी-मिर्जापुर समेत कई जगहों पर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी. इसके चलते लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं.
राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर (बुधवार) को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. जबकि पूर्वी कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बुधवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और चित्रकूट में बारिश हो सकती है.
उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान उठा है. इसके चलते यूपी का मौसम बदला है. अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. वहीं बारिश के कारण आने वाले दिनों में तापमान तेजी से गिरेगा.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वांचल के जिलों में भारी वर्षा और मिर्जापुर व वाराणसी मंडल के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. जिसके कारण अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.
ये भी पढ़ें-
Delhi में हो गई क्लाउड सीडिंग, इन इलाकों में बरसेंगे बादल, जान लें हर सवाल का जवाब
किसानों को मिलेगी सस्ती डीएपी और एनपीके खाद, कैबिनेट की बड़ी मंजूरी
Plan for Fishermen: इस योजना से गन्ना-दूध की तरह मछुआरों के घर-घर पहुंचेगा मछली का मुनाफा-अमित शाह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today