यूपी में अब चलेगी 30KM की रफ्तार से लू, भीषण गर्मी से बढ़ेगी मुश्किलें, जानें IMD की भविष्यवाणी

यूपी में अब चलेगी 30KM की रफ्तार से लू, भीषण गर्मी से बढ़ेगी मुश्किलें, जानें IMD की भविष्यवाणी

UP Weather Today: लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी का सबसे गर्म जिला अयोध्या और प्रयागराज रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कानपुर और शाहजहांपुर सबसे कम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

Advertisement
यूपी में अब चलेगी 30KM की रफ्तार से लू, भीषण गर्मी से बढ़ेगी मुश्किलें, जानें IMD की भविष्यवाणीउत्तर प्रदेश में मौसम हर दिन करवट बदल रहा है.

उत्तर प्रदेश में मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. इस बदलते मौसम की वजह से लोग तेजी से बीमार पड़ने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) का बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दो दिन बाद से प्रदेश में तेज हवा का सिलसिला शुरू हो सकता है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. वहीं राजधानी लखनऊ में 16℃ न्यूनतम और 33.9℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

कैसा रहेगा आने वाला मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 मार्च यानी मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, अयोध्या, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत अन्य जिलों में आसमान साफ होगा और धूप की तीखी किरणे लोगों को तपिश का एहसास कराएंगी. 

इसी तरह 26 मार्च को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इन दोनों ही दिन प्रदेश में ना ही बारिश होने के आसार है और ना ही कहीं भी तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन 27 मार्च से प्रदेश में तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंहने बताया की यूपी में अगले 5 दिनों तक किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है, लेकिन यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में 2 दिन बाद यानी 27 मार्च से फिर तेज हवाओं का दौर चलेगा.

गर्मी के साथ तेज हवा के झोंके

इसी तरह 28 मार्च को भी प्रदेश में तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है. इसी क्रम में 29 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चल सकती है. हालांकि इस अवधि में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 30 मार्च से तेज हवा चलने का सिलसिला थम सकता है.

अयोध्या और प्रयागराज सबसे गर्म जिला

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी का सबसे गर्म जिला अयोध्या और प्रयागराज रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कानपुर और शाहजहांपुर सबसे कम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि बीते 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है.

ये भी पढ़ें-

दक्षिण के कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, पढ़ें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम

Water Sharing Formula: Palavanapalli गांव के 16 किसानों के पास बोरवेल का कॉमन कनेक्शन, खेती में हो रहा फायदा

 

POST A COMMENT