उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत और हिमालयी क्षेत्रों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. मार्च के आखिरी सप्ताह तक गर्मी अपने रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ने लगेगी. हालांकि, मौजूदा वक्त में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से कई राज्यों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे गर्मी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रही है. ऐसे में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, ने आज दक्षिण भारत कई राज्यों में बादलों के छाए रहने के साथ तेज हवाओं, गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, आज यानी 24 मार्च तक नए विक्षोभ के भी आने की संभावना है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है. रविवार से ही तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी बढ़ने लगी है. इस बीच यहां 27, 28 और 29 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. बता दें कि ये हवा दिन के दौरान चलेंगी हवाओं के चलने से मौसम सुहावना हो सकता है.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने बताया कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन के शुष्क मौसम के बाद 27 मार्च से बारिश फिर शुरू होने की उम्मीद है और इसके अगले दिन तक जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- तेज गर्मी और बारिश से बढ़ी परेशानी, रबी फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ा
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, 24 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 24 से 28 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाखमें हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 24 से 27 मार्च के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 26 और 27 मार्च को उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 26 मार्च जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
तेलंगाना के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने 24 मार्च तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गरज-चमक के साथ बारिश के दौरान तेज हवा चल सकती है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, हुगली और हावड़ा में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. साथ ही बीरभूम, मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में भी तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. अगले दो दिनों में राज्य का तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today