UP Weather Update: यूपी में ठंड और कोहरे का सितम जारी, बारिश की भी संभावना, यहां जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत?

UP Weather Update: यूपी में ठंड और कोहरे का सितम जारी, बारिश की भी संभावना, यहां जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत?

लखनऊ में शीत लहर का प्रकोप भी कम हुआ और कोहरा भी पूरी तरह से शहर से साफ हो गया. यही नहीं अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.

Advertisement
UP Weather Update: यूपी में ठंड और कोहरे का सितम जारी, बारिश की भी संभावना, यहां जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत?अगले दो दिन तक घने कोहरे और जोरदार ठंड पड़ने का पूर्वानुमान?

UP Weather Today: जनवरी का महीना खत्म होने को है, इसके बावजूद भी अभी कोहरे और शीतलहर से लोगों को राहत नहीं मिली है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही ज्यादातर जिलों में कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने 28 जनवरी यानी रविवार को लखनऊ समेत कई जिलों में सर्दी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 1 फरवरी को बूंदाबांदी व हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद एक बार फिर से सर्दी बढ़ेगी. पहाड़ों पर एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से यह बदलाव हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक घने कोहरे और जोरदार ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है.

उत्तर भारत सहित यूपी में सर्दी की वजह से लोग परेशान हैं. शनिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5.9 और अधिकतम तापमान 20.5 दर्ज किया गया. इसके साथ ही हरदोई में न्यूनतम 6.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 19.0, कानपुर में न्यूनतम 7.9 और अधिकतम 22.2, गोरखपुर में न्यूनतम 5.0 अधिकतम 14.9, वाराणसी में 6.4 न्यूनतम और अधिकतम 23.0 दर्ज किया गया. हालांकि, दिन में खिली धूप से लोगों को कुछ राहत मिली है.

मौसम विभाग रविवार का कई जिलों में कोल्ड-डे रहने की संभावना जताई है. इस दौरान सुलतानपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, बहराइच, सरस्वती गोंडा, गोरखरपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर समेत अन्य जिलों में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

अयोध्या सहित 16 जिलों में येलो अलर्ट

लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी ठंड कम नहीं होने वाली है. राज्य के 16 जिलों में सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कांशीराम नगर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर में सर्दी का अलर्ट है.

सोमवार से मिलेगी और राहत 

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अच्छी धूप न सिर्फ लखनऊ बल्कि उत्तर प्रदेश की ज्यादातर जिलों में आज देखने के लिए मिल रही है. जिस वजह से मौसम साफ है. आज पूरे उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट है. कल रविवार से येलो अलर्ट हो जाएगा और सोमवार से काफी हद तक सर्दी से राहत मिलेगी. कुछ दिनों तक फिलहाल मौसम ऐसा ही रहेगा इसके बाद किसी भी तरह का बदलाव होने पर अपडेट जारी किया जाएगा. लखनऊ में शीत लहर का प्रकोप भी कम हुआ और कोहरा भी पूरी तरह से शहर से साफ हो गया. यही नहीं अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें-

Weather News: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश के आसार

 

POST A COMMENT