यूपी में गर्मी का सिलसिला जारी हो गया है. बीते कई दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश नहीं हुई है. हालांकि, 6 अक्टूबर यानी रविवार को कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं. वहीं, आज प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. इसी तरह गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर में भी बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.
आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ में रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं. उसके बाद छुटपुट बारिश होने की संभावना है. रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है. फिर दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हालांकि भारी बारिश की अभी कोई संभावना नहीं है. जहां भी बारिश होगी वहां छुटपुट बारिश ही होगी. अब एक दो डिग्री तापमान कम ही होगा, बढ़ने की उम्मीद नहीं है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अक्टूबर के दौरान प्रादेशिक वर्षा सामान्य से अधिक रहने के कारण अक्टूबर से दिसंबर तक की मॉनसून बाद ऋतु के दौरान कुल समेकित वर्षा सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इस ऋतु के दौरान बहुत कम (वार्षिक औसत का मात्र 3%) वर्षा होती है. अतः इसमें विचलन अधिक होती है. इसी क्रम में अक्टूबर के दौरान प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य और सामान्य से अधिक रहने के कारण मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहने की संभावना है.
अमेठी में 5 अक्टूबर से झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. खड़ी फसलें गिरने से किसानों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है.
दरअसल, अक्टूबर के महीने में उत्तर भारत के लोग असामान्य मौसम का सामना कर रहे हैं. जहां नवरात्रि के दौरान आमतौर पर हल्की ठंड का अनुभव होता था, वहीं इस साल गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today