UP Weather News: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से शीत दिवस के हालात बने हुए हैं. ठंड की वजह से लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. इस बीच 31 दिसंबर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों बारिश के आसार बन रहे हैं, मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना है. लखनऊ-कानपुर में घना कोहरा छाया हुआ है. 5.2°C के साथ गोरखपुर शहर सबसे ठंडा रिकॉर्ड हुआ. वहीं साल 2023 में सर्द हवाओं ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जनवरी के महीने में 17 दिन से शीतलहर लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है, इसका कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को बताया गया है. बता दें कि राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के चलते सरकार ने 3 फरवरी तक स्कूलों को ऑनलाइन क्लास संचालित करने का आदेश दिया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में 29 जनवरी यानी सोमवार को मौसम के शुष्क रहने की ही संभावना जताई गई है. इस दौरान राज्य में कई जगहों घने से भी अधिक घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट हैं और तराई वाले इलाकों में शीत दिवस से गंभीर शीत दिवस का चेतावनी दी गई है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 30 जनवरी मंगलवार से मौसम बदल रहा है. 31 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना हैं. कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने का भी अलर्ट जारी किया गया है. 3 फरवरी तक पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में आज बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में घने कोहरे और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में भी शीत दिवस की स्थिति बनी हुई हैं.
यूपी के देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आज़मगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, भीम नगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
बारिश से टमाटर और फूलगोभी की फसल बर्बाद, किसानों को लागत निकालना मुश्किल, 10 रुपये किलो हुआ रेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today