उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, तेजी से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, तेजी से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Today: राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी इसमें थोड़ी कमी आएगी. आज सुबह के समय लखनऊ में कोहरा भी नजर आ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस होगा.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, तेजी से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्टतापमान में गिरावट होने की संभावना जताई गई है (File Photo)

उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के अंदर मौसम बदलने वाला है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस दौरान तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है ठंड अब बढ़ने लगी है. वहीं बर्फीली हवाओं ने गलन को बढ़ा दिया है. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर (बुधवार) को प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम पूरी तरह सामान्य रहेगा.

यूपी के इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कानपुर, कौशाम्बी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, शामली, आगरा, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, वाराणसी, अयोध्या, मेरठ, झांसी, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, गोरखपुर और गाजीपुर में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे से हो सकती है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.

लखनऊ समेत आसपास के जिलों में गिरा पारा

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27, 28 और 29 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 30 नवंबर और 1 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के बाद उत्तर-पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं मैदानों तक पहुंच रही हैं. इसके कारण लखनऊ समेत आसपास के जिलों में पारा लगातार नीचे जा रहा है. 

राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी इसमें थोड़ी कमी आएगी. आज सुबह के समय लखनऊ में कोहरा भी नजर आ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस होगा. वहीं प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव जारी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरना शुरू हो गया है. 

बाराबंकी और कानपुर शहर में 8℃ पहुंचा तापमान

बाराबंकी में 8℃ और कानपुर शहर में 8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बरेली में 8.6℃, इटावा में 9℃, मुजफ्फरनगर में 9℃, मेरठ में 9.1℃, शाहजहांपुर में 9.4℃, बुलंदशहर में 9.5℃, फुरसत गंज में 9.6℃ और आजमगढ़ में 10℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया है.

यूपी के इन जिलों में छाया हल्का कोहरा

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में इस गिरावट का दौर अब अधिक लंबा नहीं चलेगा. अगले 1-2 दिनों के बाद तापमान में सुधार के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है. जबकि गोरखपुर, आगरा, मुरादाबाद, अयोध्या, वाराणसी, आजमगढ़, अलीगढ़, अमेठी, बलिया और प्रयागराज में हल्का कोहरा देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें-

Milk Facts: क्या आपको पता है दूध का रंग सफेद ही क्यों होता है? समझें इसका पूरा‍ विज्ञान

Crop Production: प्याज उत्पादन में 27 फीसदी का उछाल, आलू-टमाटर का क्या है हाल?

POST A COMMENT