यूपी के 56 जिलों में अत्यंत घने कोहरे का अलर्टउत्तर प्रदेश में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सिलसिला जारी है. आज क्रिसमस डे मनाया जा रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही अगले 48 घंटो के लिए पूर्वी यूपी में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर (गुरुवार) को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर, बरेली, रामपुर, पीलीभीत समेत 56 जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि दिन में धूप और रात में ठंडक हो सकती है. जबकि कई जगहों पर शून्य मीटर विजिबिलिटी रहेगी.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती जिले में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और सहारनपुर जिले में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.
साथ ही बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है.
इसी क्रम में कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली और उसके आसपास के इलाकों में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ जिले में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और पड़ेगी. अगले दो दिनों में धीरे-धीरे करीब दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. वहीं 26 और 27 दिसंबर को भी कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Fact Of The Day: ठंड में कोहरा करता है फसलों का बचाव, होते हैं ये फायदे
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today