शारदीय नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा. लखनऊ स्थित मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 3 दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इस अवधि में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इस वजह से भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप और बढ़ सकता है. बारिश थमने से तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई है. वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 32℃ से 36℃ या उससे भी ज्यादा है. लखनऊ में 35.1℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 22 सितंबर यानी सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी तक के आसार नहीं हैं. वहीं 23 और 24 सितंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, 25 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि 26 और 27 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
सोमवार को गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकुट, कौशाम्बी, अयोध्या, जौनपुर, बस्ती, श्रावस्ती, उन्नाव, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, इटावा, मैनपुरी, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली और रामपुर में सुबह से आसमान साफ रहेगा. इस दौरान तीखी धूप भी लोगों को सताएगी.
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को तापमान में थोड़ा उछाल आएगा. जिसके कारण लखनऊ वाले पसीने से तरबतर रहेंगे. अनुमान है आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. उन्होंने बताया कि अगले 3 दिनों तक तापमान इसी के करीब रहेगा. उधर,कानपुर में भी आज मौसम की गर्मी देखी जाएगी.
सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 14 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से वापसी शुरू कर चुका है. अब प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है और पछुआ व उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबाव है. इस कारण अगले 24 घंटों में यूपी के पश्चिमी हिस्से से मॉनसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के चलते 25 सितंबर से पूर्वांचल में छिटपुट बारिश की संभावना है.
ये भी पढे़ं-
GST रिफॉर्म्स से खेती होगी सस्ती, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कैसे किसानों को मिलेगा सीधा फायदा
Paddy Procurement: यूपी में धान खरीदी की तारीख का हुआ ऐलान, इतना बढ़कर मिलेगा MSP
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today