यूपी में मौसम का उतार चढ़ाव जारी, प्रयागराज में 32℃ पहुंचा पारा, पढ़ें- बारिश को लेकर IMD का लेटेस्ट अपडेट

यूपी में मौसम का उतार चढ़ाव जारी, प्रयागराज में 32℃ पहुंचा पारा, पढ़ें- बारिश को लेकर IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 19 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद मौसम में थोड़ा उतार चढ़ाव की संभावना है. फिलहाल आने वाले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

Advertisement
यूपी में मौसम का उतार चढ़ाव जारी, प्रयागराज में 32℃ पहुंचा पारा, पढ़ें- बारिश को लेकर IMD का लेटेस्ट अपडेटयूपी के मौसम में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव हो रहा है.

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी तीखी धूप तो कभी रात के समय गलन लोगो को गुलाबी ठंड का अहसास करा रही है. इस समय राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गर्मी होने लगी है. हालांकि 20 फरवरी को बारिश होने के आसार जताए गए हैं. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 18 फरवरी यानी मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. साथ ही 19 फरवरी को भी मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई गई है.

20 फरवरी से प्रदेश में बारिश की संभावना

इस दौरान दोनों ही हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही 20 फरवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.  इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. इसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद सहित आस पास के जिले शामिल हैं. जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. उन्होंने बताया कि 21, 22 और 23 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में कोहरा छा सकता है.

सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. न्यूनतम तापमान अधिकतर जिलों में 10℃ के पार पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 25℃ से 30℃ के आसपास दर्ज किया जा रहा है. कई जिलों में 30℃ के पार भी पहुंच गया है.

फिर बढ़ने लगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 19 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद मौसम में थोड़ा उतार चढ़ाव की संभावना है. फिलहाल आने वाले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं, अधिकतम तापमान में पहले 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है.

प्रयागराज में 32℃ पहुंचा अधिकतम तापमान

वहीं प्रदेश में एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है. कुछ जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ से ऊपर पहुंच गया है. मेरठ में सबसे कम 9.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि मुजफ्फरनगर में 9.9℃, नजीबाबाद में 10℃, बस्ती में 11℃, अयोध्या में 11℃, शाहजहांपुर में 11.3℃, बरेली में 11.6℃, कानपुर शहर में 11.4℃, बुलंदशहर में 12.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

लखनऊ में 14℃ न्यूनतम और 29.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मुरादाबाद में 24.8℃, फतेहपुर में 25.2℃, हमीरपुर में 31.2℃, प्रयागराज में 32℃ और वाराणसी बीएचयू में 30.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं-

नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Agri Drone: खेती में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल बढ़ेगा, राज्य सरकार ड्रोन स्कूल और डेटा रिपॉजेटरी बनाएगी

 

POST A COMMENT