UP Weather News: उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है. हालांकि इसी बीच लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से राहत भरी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक तीन दिन बाद पूर्वी हवाएं उत्तर प्रदेश में दस्तक देंगी और उत्तर प्रदेश का तापमान गिरेगा. कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जून यानी सोमवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान लगभग पूरे प्रदेश में भीषण लू और कहीं कहीं पर ऊष्ण रात्रि को लेकर रेड अलर्ट जारी है.
सोमवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में लू का अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही 66 जिलों ऊष्ण रात्रि होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से मॉनसून के अभी नरम पड़ने की जानकारी सामने आ रही है. इस प्रकार की स्थिति में प्रदेश के लोगों को अभी दो से तीन दिनों का और इंतजार करना होगा. इसके बाद बादलों की आवाजाही और राहत की बारिश की संभावना है.
आईएमडी ते मुताबिक, राजधानी लखनऊ में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया है. रविवार को प्रयागराज 47.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा. झांसी में भी तापमान 47.1 डिग्री, बाराबंकी में 46 डिग्री, कानपुर और वाराणसी में 46.8 डिग्री, हमीरपुर में 46.2 डिग्री, आगरा ताज में 46.5 डिग्री, फतेहपुर में 46.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 3-4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में मॉनसून सक्रिय हो सकता है. गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनती दिख रही हैं. बिहार में आगे बढ़ने के बाद ही मानसून के उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने के बारे में स्थिति साफ होगी.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक पूरे यूपी में रेड अलर्ट जारी है. अगले तीन दिन यानी बुधवार तक लोगों को सावधान रहना होगा और दिन में निकलने से पहले सावधानी बरतनी होगी. तीन दिन बाद मौसम करवट लेगा और पूर्वी हवाएं दस्तक देंगी, जिससे मौसम सुहावना होगा और अब लगातार उत्तर प्रदेश के तापमान में गिरावट होगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई भागों में सोमवार को भी लू चलने के आसार हैं. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और रायबरेली में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर. महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में लू (हीट वेव) से लेकर तीव्र लू (हीट वेव) चलने की संभावना है. इन जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में हीट वेव चलने के आसार है.
उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और इटावा आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में आज तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान भी 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today