उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट वेव का कहर जारी है. IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान की बढ़ोतरी हो सकती है. यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. अब अगर तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा बांदा में 43.4 डिग्री अधिकतम तापमान और बलिया में 29 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. माना जा रहा है कि अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 मई यानी मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि (Warm Night) होने की संभावना है. मंगलवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और बस्ती उष्ण रात्रि होने की संभावना है. साथ ही संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर और उसके आस-पास के इलाकों में उष्ण रात्रि होने की संभावना है.
लखनऊ में 40 डिग्री अधिकतम और 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वाराणसी बीएचयू में 41.1 डिग्री, उरई में 41.1 डिग्री, आगरा ताज में 40.7 डिग्री, मुरादाबाद में 41.2 डिग्री और सुल्तानपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. कानपुर शहर में 28 डिग्री, लखीमपुर खीरी में 28 डिग्री, गाजीपुर में 28 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते पखवाड़े में मौसमी गतिविधियों में कमी आई है. पिछले 48 घंटों में तापमान बढ़ा है और अगले 4-5 दिनों में इसमें और 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आज और कल उष्ण रात्रि (Warm Night) की स्थिति रहेगी.
सिंह ने बताया कि 14 मई से 15 मई तक पूर्वांचल और तराई के इलाकों में कहीं-कहीं लू या उष्ण लहर चलने की चेतावनी है. उन्होंने बताया कि 16 मई से यह लू प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में फैल सकती है, जबकि तराई में संभावित बारिश के चलते लू की स्थिति कमजोर पड़ सकती है.
16 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. 17 मई को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
गर्मी में अचानक बढ़ोत्तरी का असर फसलें, सब्जियां और पशुपालन पर भी पड़ सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में सिंचाई की व्यवस्था बनाए रखें और पशुओं के लिए ठंडी छांव और पानी की व्यवस्था करें.
मौसम विभाग ने आम जनता को सलाह दी है कि वह अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकलें, हल्के कपड़े पहनें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से निकलने से परहेज करें. लू की स्थिति विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
इस बाग से राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को जाती है मुजफ्फरपुर की शाही लीची, इन बातों का रखा जाता है ध्यान
यूपी में खरीफ फसलों के बंपर उत्पादन के लिए बनी नई रणनीति, किसानों की ऐसे बढ़ेगी आमदनी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today