यूपी में अगले 3 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में अगले 3 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather Forecast: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि 12 मार्च को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण यूपी के पश्चिमी हिस्से में तीन दिन बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज चमक की आवाज भी सुनाई देगी.

Advertisement
यूपी में अगले 3 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम?यूपी में मौसम तेजी से बदलने वाला है. (File Photo)

यूपी में मौसम फिर करवट लेने वाला है. आने वाले दो दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. जिसका असर यूपी में भी दिखाई देगा. IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ ही बारिश होने के आसार भी जताए गए हैं. मौसम विभाग की माने तो होली के समय प्रदेश में बारिश हो सकती है. 13 मार्च से लेकर 15 मार्च तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद प्रदेश में मौसम फिर से साफ हो जाएगा.

यूपी में 13 से 15 मार्च तक बारिश की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 मार्च यानी मंगलवार को राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. तेज धूप और हवा की रफ्तार में गिरावट से तापमान बढ़ने का अनुमान है. प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ बना रह सकता है. इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी है. जबकि 12 मार्च से प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. 12 तारीख को मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.

30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

उन्होंने बताया कि 13 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. जबकि पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि 14 मार्च को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं.

16 मार्च के बाद मौसम पूरी तरह से हो जाएगा साफ

जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि इस अवधि में तेज हवा का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. साथ ही 15 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. प्रदेश मेंहो जाएगा. वहीं प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है.

नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि 12 मार्च को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण यूपी के पश्चिमी हिस्से में तीन दिन बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज चमक की आवाज भी सुनाई देगी.

कई जिलों में बढ़ा न्यूनतम तापमान

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला रहा है. यहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, बरेली और गोरखपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. राजधानी लखनऊ में सोमवार को 17 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 32.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली की मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट, होली में बारिश की संभावना

लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं लू का अलर्ट


 

POST A COMMENT