उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम साफ बना रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बहराइच, वाराणसी बीएचयू समेत तमाम जिलों में अधिकतम तापमान 35℃ के पार पहुंच गया है. वहीं अगले 6 दिनों के दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 सितंबर यानी बुधवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क होगा. वहीं पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की बौछारें पड़ सकती है.
इसी तरह 25 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. वहीं 26 सितंबर को दोनों ही संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि भारी बारिश या बिजली गिरने को लेकर फिलहाल तीन दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
पूर्वानुमान है कि आज पूर्वी यूपी के वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, जौनपुर और भदोही में बादलों के आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, मऊ, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, बांदा, झांसी, ललितपुर, महोबा सहित अन्य जिलों में धूप खिली रहेगी.
राजधानी लखनऊ में सुबह के समय थोड़ा फॉग भी नजर आएगा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा और यहां धूप भी खिली रहेगी. बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. 29 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25, 26 और 27 अगस्त को बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना रहेगा. हालांकि, यह बारिश हल्की होगी और किसी तरह का कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया गया है. यह सिलसिला लगभग तीन से चार दिनों तक चल सकता है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की माने तो आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से मानसून के वापस लौटने की परिस्थितियां अनुकूल हैं.
उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी 14 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई थी और 16 व 22 सितंबर को पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों से भी मानसून ने वापसी के संकेत दिए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है.
ये भी पढे़ं-
ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर को सजेगा 'यूपी एग्रीकल्चर' का सबसे बड़ा मंच, PM मोदी करेंगे शुभारंभ
CM के आर्थिक सलाहकार ने बताई बड़ी बात, कही यूपी को दो विकास बोर्ड की जरूरत, समझाया ब्लूप्रिंट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today