UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मंगलवार शाम से कई इलाकों में अच्छी तो कहीं बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार यानी 22 फरवरी को लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, गोंडा समेत प्रदेश के कई जनपदों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. लेकिन इसके बाद धीरे- धीरे गर्मी का असर दिखने लगेगा. उधर, राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी और मौसम शुष्क रहने का आसार जताया है. वहीं दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोत्तरी और रात में आसमान साफ होने से तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. हालांकि 22 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. जबकि प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर व आसपास इलाकों में ओले गिरने के आसार हैं. उधर, बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बलिया, गोरखपुर में न्यूनतम पारा कम दर्ज हुआ.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा व क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में यह बदलाव आएगा. सिंह ने आगे बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी को छोड़कर मौसम शुष्क रहने का आसार जताया है. जबकि दिन के तापमान में आंशिक बढोत्तरी व रात में आसमान साफ होने से तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है.
ये भी पढे़ं-
बड़ी खबर: किसानों का दिल्ली कूच दो दिन के लिए रुका, शुक्रवार को अगली कार्रवाई का खुलासा
Mango insects: आम और लीची के किसान इन दुश्मन कीटों से रहें सतर्क, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today