UP Weather Update Today: सोमवार को भी छाए रहेंगे बादल, आज इन जिलों में बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी

UP Weather Update Today: सोमवार को भी छाए रहेंगे बादल, आज इन जिलों में बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी

राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 2 जनपदों (रामपुर और बरेली) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में रामगंगा नदी शाहजहांपुर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. 

Advertisement
UP Weather Update Today: सोमवार को भी छाए रहेंगे बादल, आज इन जिलों में बारिश-बिजली गिरने की चेतावनीUP Weather: प्रयागराज-वाराणसी समेत प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में हर पल मौसम करवट ले रहा है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 18 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर चुटपुट बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में बारिश के आसार कम ही है पूर्वी हिस्से में भी एक दो जगहों पर ही बारिश और बौछारें पड़ सकती है. हालांकि इस दौरान  दोनों ही हिस्सों में कुछ जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जरूर जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

बिजली गिरने का भी रहेगा खतरा

इसके साथ ही संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और मुजफ्फरनगर जिले में भी बादल गरजने के आसार है. इस दौरान बिजली गिरने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई गई है. वहीं बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिले में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

22 सितंबर तक होगी बारिश

19 सितंबर को पश्चिमी यूपी के साथ ही पूर्वी यूपी में भी एक दो स्थान पर ही गरज-चमक के साथ बारिश और बौछार पड़ने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि इस दौरान कही भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है और ना ही कही भी बिजली गिरने के आसार है. 

यह भी पढ़ें- Ganga River: बनारस में गंगा के जलस्तर में आया उफान, 84 घाटों का आपसी संपर्क टूटा

इसके साथ ही 20, 21 और 22 सितंबर को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा जगहों पर बारिश हो सकती है. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी ने कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

यूपी के कई जिलों में आज रहेगा मौसम साफ

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में मानसून का ट्रफ यानी हवा का कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश के आसपास है. इसके चलते बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. लखनऊ और आसपास के जिलों में बदली के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. 18 सितंबर यानी सोमवार के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा.

रामपुर और बरेली में सबसे अधिक वर्षा

बारिश पर ताजा अपडेट देते हुए यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 4.6 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 5 मिमी के सापेक्ष 92 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 601.5 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 703.1 मिमी के सापेक्ष 86 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 2 जनपदों (रामपुर और बरेली) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में रामगंगा नदी शाहजहांपुर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. 


 

POST A COMMENT