UP Weather Update: मुजफ्फरनगर समेत इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

UP Weather Update: मुजफ्फरनगर समेत इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कम दबाव की पट्टी के दक्षिणी यूपी की ओर खिसकने से सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी आदि में हल्की बारिश की संभावना है. अच्छी बारिश के लिए अगले दो दिन इंतजार करना होगा. 

Advertisement
UP Weather Update: लखनऊ समेत इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारीमुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट (File photo)

UP Weather News: यूपी में भी बारिश का दौर चल पड़ा है लेकिन अच्छी बारिश के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को थोड़ा इंतजार करना पडे़गा. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले 7 अगस्त तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बता दें कि आगामी मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने अपना लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 3 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बीते कुछ दिनों में ठीकठाक बारिश हुई है. जिसकी वजह से आम लोगों को गर्मी की मार से बड़ी राहत मिली है.

इन जिलों में आंधी- बारिश की चेतावनी

IMD ने आज यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरबिदासनगर व आसपास इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है. IMD ने बारिश के साथ ही अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं पर तेज आंधी तो कहीं पर बिजली भी गिरने की संभावना जताई है.

इन इलाकों में वज्रपात का अलर्ट

शनिवार के लिए बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी किया गया है।

झमाझम बारिश के लिए करना होगा दो दिन इंतजार

लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कम दबाव की पट्टी के दक्षिणी यूपी की ओर खिसकने से सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी आदि में हल्की बारिश की संभावना है. अच्छी बारिश के लिए अगले दो दिन इंतजार करना होगा. वहीं 4 और 5 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी नहीं है.

कैसा रहा पिछले 24 घंटों का तापमान

अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में यह बस्ती में 36.6  डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया. बुलंदशहर में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस तो गोरखपुर में 23.6 व बाराबंकी में 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. 

 

POST A COMMENT