UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आज होगी रिकॉर्ड तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आज होगी रिकॉर्ड तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Advertisement
UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आज होगी रिकॉर्ड तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. (File Photo)

UP Weather News: कई दिनों से लगातार उमस और गर्मी के बाद अब राहत की खबर है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हो रही हैं. लखनऊ में भी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 31 जुलाई तक झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी है. शुक्रवार को भी रामपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है.

कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

शुक्रवार को चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली और सहारनपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

 

कैसा रहेगा आने वाला यूपी का मौसम

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक, 27 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे ही 28 और 29 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं. वहीं 30 और 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं.

यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

इसी तरह पूर्वी यूपी में भी गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और कुछ जगहों पर बिजली चमकने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

यूपी के 20 जनपदों के 1571 गांव बाढ़ से प्रभावित

प्रदेश के राहत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ से अब तक कुल 20 जनपदों की 69 तहसीलों के 1571 गांव तथा बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर के शहरी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण अब तक कुल 14.80 लाख नागरिक प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 5.29 लाख व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी सम्पत्तियों (कृषि, मकान, गृहस्थी का सामान एवं पशु) को क्षति पहुंची है. जल भराव के कारण प्राथमिक रूप से 3.19 लाख हेक्टेअर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है. सेटेलाइट से प्राप्त जलभराव डाटा के आधार पर स्थलीय टीमें बनाकर कृषि क्षति का सर्वेक्षण/पुष्टि करायी जा रही है, साथ में ड्रोन सर्वे की व्यवस्था भी की जा रही है. बता दें कि यूपी में बाढ़ के कहर का असर 40 जिलों पर पड़ा है. कई गांवों में बाढ़ के पानी की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, तो कई गांव का सम्पर्क मार्ग भी जलमग्न हो गया है. 


 

POST A COMMENT