UP Weather: बांदा, चित्रकूट समेत इन जिलों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

UP Weather: बांदा, चित्रकूट समेत इन जिलों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश के प्रयागराज में यह 35.7  डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 24.0 डिग्री सेल्सियस  रहा.बता दें कि प्रदेश के 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. 

Advertisement
बांदा, चित्रकूट समेत इन जिलों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल। बीते कई दिनों में लखनऊ में भी ठीकठाक बारिश हो चुकी है. (File Photo)

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में IMD ने बताया है कि 17 अगस्त यानी शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई. बारिश से लखनऊ के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बीते कई दिनों में लखनऊ में भी ठीकठाक बारिश हो चुकी है. 

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और फतेहपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार है.

यूपी में 21 अगस्त तक बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 17 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 18 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. 19 अगस्त को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. इन दोनों ही दिन दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं 20 और 21 अगस्त को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

कैसा रहा पिछले 24 घंटों का तापमान

अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश के प्रयागराज में यह 35.7  डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 24.0 डिग्री सेल्सियस  रहा.बता दें कि प्रदेश के 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. 

 

POST A COMMENT