भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर 04 फरवरी, 2024 तक जारी रहने की संभावना है, जिसकी तीव्रता 31 जनवरी और 01 फरवरी, 2024 को चरम पर होगी. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है. यह बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस नीचे है और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य से ऊपर है. आज सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कहा, अगले 5 दिनों के दौरान तेजी से दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इन प्रणालियों के प्रभाव में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की/मध्यम से लेकर व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. अगले 5 दिन (31 जनवरी से 04 फरवरी) और उसके बाद काफी कमी आएगी.
01 फरवरी को कश्मीर घाटी, हिमाचल प्रदेश में और उत्तराखंड में छिटपुट भारी वर्षा/बर्फबारी की भी संभावना है. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है और छिटपुट से छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. 01 फरवरी के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में वर्षा होने की संभावना है. 03 और 04 फरवरी को उपरोक्त क्षेत्रों में हल्की छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी-बारिश से किसानों के चेहरे खिले, रबी फसलों को मिलेगा लाभ
01 फरवरी को उत्तराखंड में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है. 01 फरवरी को पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. अगले 7 दिनों (31 जनवरी से 06 फरवरी) के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय और नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में छिटपुट से लेकर अच्छी वर्षा होने की संभावना है. 02 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में भी छिटपुट भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बदल जाएगा मौसम, कहीं बारिश तो यहाँ हो सकती है ओलावृष्टि
02 फरवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में और 03 फरवरी को अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 01-03 फरवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 01 और 02 फरवरी को ओडिशा में सुबह के समय कुछ घंटों के लिए अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 01 फरवरी को उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में कोहरे की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में कोल्ड डे की स्थिति की संभावना नहीं है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today