देश के कई हिस्सों में गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. अप्रैल के शुरुआती दिनों में तापमान ठीक चल रहा था. लेकिन दो-चार दिन से मौसम ने अचानक करवट ली है. देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर चल रहा है और लोग एसी, कूलर का सहाला लेने लगे हैं. बात सबसे पहले देश की राजधानी दिल्ली की. दिल्ली की गर्मी हर साल कई रिकॉर्ड तोड़ती है और इस बार भी अप्रैल के मौसम में ही गर्मी ने दिल्ली एनसीआर के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार दिल्ली गर्मी के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ने पर आमदा है.
अप्रैल के महीने में दिल्ली का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. आजकल दिल्ली की सड़कों पर दोपहर के वक्त सन्नाटा छा जाता है. लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं. जो लोग घरों से बाहर भी निकल रहे हैं, वे सन ग्लासेस, पानी को बॉटल और छाते का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में गर्मी और कहर ढा सकती है.
यही हाल बंगाल के कई शहरों का भी है. यहां का पुरुलिया जिला अभी 38.4 डिग्री पर उबल रहा है. भीषण गर्मी में पुरुलिया जिले के लोगों का बुरा हाल है. धूप की तपिश से नदी का पानी सूख गया है. पुरुलिया जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान 38-39 डिग्री के बीच चल रहा है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है, पारा भी बढ़ता जाता है.
ये भी पढ़ें: IMD Alert: भयंकर गर्मी के लिए रहें तैयार, 48 घंटों में 4 डिग्री बढ़ जाएगा तापमान, जानें अपने राज्य का हाल
बंगाल के ही जंगलमहल के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी से आम लोगों का जीवन बेहाल हो गया है. आम लोग सिर पर छाता, मुंह और आंखों को ढके हुए बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. कोल्ड ड्रिंक की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी. लेकिन अभी पुरुलिया जिले में बारिश के आसार नहीं हैं.
उधर हावड़ा शहर भर में प्रचंड गर्मी की लहर है. जहां पिछले कई दिनों से तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, तो गर्म हवाएं भी चल रही हैं. गुरुवार को अन्य दिनों की तुलना मौसम असहज करने वाला रहा. दिन चढ़ने के साथ ही सड़कें सूनी हैं. जब तक बहुत जरूरी न हो, लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं. अगर बाहर निकलते हैं तो अपने साथ हाथ में छाता लेकर और छाते का उपयोग कर रहे हैं.
हावड़ा में कई लोग धूप से छिपकर काम करने के लिए बाहर निकलते हैं. बढ़ती असहज गर्मी के कारण लोग कोल्ड ड्रिंक, लस्सी, नारियल पानी और पानी का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इस कारण इन सब चीजों की बिक्री बढ़ गई है. वहीं, हावड़ा के अलग-अलग इलाकों में काम करने वाले ट्रैफिक पुलिस अधिकारी गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए बार-बार अपने चेहरे और सिर पर पानी का इस्तेमाल करते देखे गए. ट्रैफिक पुलिसकर्मी कहीं ओआरएस पीते नजर आए, क्योंकि उन्हें गर्मी में सड़क पर खड़े होकर धूप में अपना काम करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के इन राज्यों में बारिश होने की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इससे अलग महाराष्ट्र के अकोला में बेमौसम बारिश के बाद अब गर्मी का धूप कहर बरपा रहा है. यहां पहली बार अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में सूरज ने आग उगलना शुरू कर दिया. बुधवार को आईएमडी के रिकॉर्ड किए तापमान में अकोला का तापमान 41 पॉइंट 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस तरह महाराष्ट्र के और भी कई शहरों का पारा 40 और 41 के आसपास चल रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today