मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बारिश हुई है, जबकि सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ इलाकों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में, पश्चिमी हिमालय के एक या दो इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक दर्ज किया गया है. जबकि अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश के साथ कुछ इलाकों में मध्यम बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश होने की आशंका है.
देश के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24-48 घंटों के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की आशंका है. ऐसे में आइए आईएमडी के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिम भारत (गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा) के कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले 5 दिनों के दौरान गरज/बिजली गिरने के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. जबकि 13 और 14 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- खराब गेहूं भी MSP पर खरीदेगी सरकार, इन तीन राज्यों के लिए शर्तों में दी गई ढील
वहीं, दक्षिण भारत (तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप) के केरल के कुछ इलाकों में अगले 5 दिनों के दौरान गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.
आईएमडी के अनुसार देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. वहीं, 13-15 अप्रैल, 2023 के दौरान ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति होने की संभावना है. जबकि 12-13 अप्रैल, 2023 के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की आशंका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today