IMD Alert: भयंकर गर्मी के लिए रहें तैयार, 48 घंटों में 4 डिग्री बढ़ जाएगा तापमान, जानें अपने राज्य का हाल

IMD Alert: भयंकर गर्मी के लिए रहें तैयार, 48 घंटों में 4 डिग्री बढ़ जाएगा तापमान, जानें अपने राज्य का हाल

Aaj Ka Mausam: देश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24-48 घंटों के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. ऐसे में IMD के मुताबिक जानिए अगले 24 घंटों के लिए मौसम का हाल.

Advertisement
IMD Alert: भयंकर गर्मी के लिए रहें तैयार, 48 घंटों में 4 डिग्री बढ़ जाएगा तापमान, जानें अपने राज्य का हालजानें मौसम का हाल

भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम भारत (गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा) के कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले 5 दिनों के दौरान गरज-बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. जबकि 13 और 14 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर (3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. पंजाब की बात करें तो यहां तापमान सामान्य से अधिक (1.6°C से 3.0°C) दर्ज किया गया. जबकि गुजरात, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है.

देश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24-48 घंटों के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. ऐसे में IMD के मुताबिक जानिए अगले 24 घंटों के लिए मौसम का हाल-

मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनियां 

अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसी दौरान हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की आंधी आ सकती है. दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. केरल के दक्षिणी हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश संभव जताई गई है. 

15 और 16 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज/बिजली के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 16 अप्रैल को पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Explained: 10 साल में कितना सही रहा IMD के मॉनसून का पूर्वानुमान, इन आंकड़ों से समझिए

अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान और लू का प्रकोप

आईएमडी के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, 13-15 अप्रैल, 2023 के दौरान ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में लू की स्थिति की संभावना है. जबकि आज हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की आशंका है.

POST A COMMENT