Weather Update: दिल्ली-यूपी सहित पांच राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली-यूपी सहित पांच राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए आईएमडी के अनुसार जानते हैं देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान कैसा मौसम रहेगा- 

Advertisement
Weather Update: दिल्ली-यूपी सहित पांच राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम दिल्ली-यूपी सहित पांच राज्यों में बारिश की चेतावनी, सांकेतिक तस्वीर

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख के कुछ इलाकों और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं कल पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पश्चिमी हिमालयी इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. ऐसे में आइए भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार जानते हैं देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान कैसा मौसम रहेगा- 

बारिश और बर्फबारी होने की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज और कल हल्की या मध्यम बारिश के अलावा भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज और कल हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: धान की 206 बोरियों में मिले पत्थर, रेत और कंकड़, बड़े खरीद घोटाले का पर्दाफाश

वहीं आज और कल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में आज और पश्चिम राजस्थान में कल ओलावृष्टि होने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान और कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और बाद के 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: अब एक ही पौधे में लगेंगे आलू और टमाटर, नई क‍िस्म को नाम म‍िला "पोमेटो"

अगले 3 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. वहीं अगले 2 दिनों के दौरान असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में सुबह/रात समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

POST A COMMENT