Weather Update: देश के कई राज्यों में 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा पारा, यहां जानें अगले तीन दिन कैसे रहेगा मौसम

Weather Update: देश के कई राज्यों में 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा पारा, यहां जानें अगले तीन दिन कैसे रहेगा मौसम

देश के ज्यादातर इलाकों में फरवरी का मौसम सुहावना ना होकर तेजी से गर्म हो रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात राज्य के कई हिस्सों और महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक तटों पर अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update: देश के कई राज्यों में 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा पारा, यहां जानें अगले तीन दिन कैसे रहेगा मौसमदेश के कई राज्यों में 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा टेम्प्रेचर

देश के ज्यादातर इलाकों में फरवरी का मौसम सुहावना ना होकर तेजी से गर्म हो रहा है. वहीं मौजूदा वक्त में जिस तरह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है वह इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में लोगों को गर्मी के तीखे तेवरों को झेलना पड़ सकता है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार यानी आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, मध्य प्रदेश और विदर्भ के कई हिस्सों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम- 

देश के इन इलाकों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- क्यों बौनी हो गई थी धान की फसल, कृष‍ि वैज्ञान‍िकों को म‍िला जवाब  

देशभर का तापमान पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात राज्य के कई हिस्सों और महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक तटों पर अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- अचानक तेजी से बढ़ने लगी मक्का की फसल, भुट्टों में असामान्य वृद्धि से किसान परेशान

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिनों तक गर्मी लगातार बढ़ने की संभावना है. वहीं 21 फरवरी के बाद से बढ़ते तापमान में थोड़ी कमी आएगी. इसके अलावा 21 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसके बाद 22 और 23 फरवरी को अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री और न्यूनतम 13 से 14 डिग्री रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

POST A COMMENT