अक्टूबर महीना खत्म होने को है और कई राज्यों में ठंड ने अभी ठीक से दस्तक भी नहीं दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, नवंबर में दूसरे हफ्ते से ठंड का असर शुरू होने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आज भी आसमान साफ रहेगा. वहीं, पूरे हफ्ते ठंड का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. यहां तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में लोग प्रदूषण से बेहाल हैं.
रविवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया. बीते हफ्ते में यह दूसरी बार था, जब हवा इतनी दूषित हुई. दिल्ली में औसत एक्यूआई 250 पार यानी 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. आज सोमवार को भी यहां एक्यूआई 350 पार है. निकटवर्ती राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं से यहां की हवा और दूषित हो जाती है.
ओडिशा सीएम ने किया हवाई निरीक्षण चक्रवाती तूफान 'दाना' के कमजोर पड़ने के बाद ओडिशा और बंगाल में कई जगहों पर बाढ़ और जलभराव जैसी स्थिति है. राहत पहुंचाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. रविवार को ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को तत्काल नुकसान का आकलन करने और प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए. इससे पहले, ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने राज्य में हुए नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लेकर बताया कि पूरे राज्य में लगभग 92 प्रतिशत संपर्क बहाल कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें - दिवाली पर देश के इन हिस्सों में नहीं जला सकेंगे पटाखे, कई राज्यों ने जारी की आतिशबाजी के लिए गाइडलाइन
वहीं, कमजोर पड़े चक्रवात के प्रभाव के चलते रविवार को बिहार में कई जगहों पर बारिश हुई. साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. यहां न्यूनतम तापमान गिरने के साथ ही अब रात में ठंड का एहसास होने लगा है. राज्य में बादलों का आना-जाना लगा हुआ है और दीपावली तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. हालांकि, छिटपुट बारिश और बूंदाबांदी की संभावना बन रही है. रविवार को भी बिहार के ज्यादातर हिस्सों पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय समेत कई जिलों में बारिश में हल्के और मध्यम दर्ज की बारिश हुई.
उत्तर प्रदेश में अब सुबह और रात के तापमान में गिरावट होना शुरू हो गई है. कई जिलों में गुलाबी ठंड का दौर शुरू हाे गया है. वहीं, कुछ दिनों से कई शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. रविवार को आगरा में ताजमहल के आसपास बहुत ज्यादा धुंध की तस्वीरें सामने आईं थी. राजधानी लखनऊ में भी पॉल्यूशन देखने को मिल रहा है.
उत्तराखंड के कई जिलों में भी सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान और गिरेगा. मानसून लौटने के बाद से ही ज्यादातर हिस्सो में बारिश रुक गई है, लेकिन पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और चोटियों पर बर्फबारी जारी है. हालांकि, कुछ दिनों से मौसम साफ है और चटख धूप खिल रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में आज यानी सोमवार को धूप निकल सकती है. हालांकि, सुबह-शाम ठंड का असर बढ़ेगा. वहीं, कल मंगलवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. कई जिलों में सुबह और रात का तापमान गिरने लगा है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today