scorecardresearch
Weather Update: बिहार-झारखंड में बारिश तो अरुणाचल में होगी बर्फबारी, पढ़ें IMD के अपडेट्स

Weather Update: बिहार-झारखंड में बारिश तो अरुणाचल में होगी बर्फबारी, पढ़ें IMD के अपडेट्स

दिल्लीवासियों के लिए अच्छी बात यह है कि आज राजधानी और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इससे बादल, हल्की बूंदाबांदी, तेज गर्जना जैसी मौसमी घटनाएं होने की संभावना रहेगी. पूरे देश की बात करें तो उत्तर-पश्चिमी भारत में मौसम ठंड और गीला रहेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है. कुछ क्षेत्रों में 30 मार्च ओलावृष्टि हो सकती है.

advertisement
उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के आसार उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान के बीच आज बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है. इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी. दिल्ली के लगभग सभी केंद्रों पर न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. दिन भर तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. नई दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां नमी का स्तर 75 से 37 प्रतिशत तक रहता है.

दिल्लीवासियों के लिए अच्छी बात यह है कि आज राजधानी और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इससे बादल, हल्की बूंदाबांदी, तेज गर्जना जैसी मौसमी घटनाएं होने की संभावना रहेगी. पूरे देश की बात करें तो उत्तर-पश्चिमी भारत में मौसम ठंड और गीला रहेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है. कुछ क्षेत्रों में 30 मार्च ओलावृष्टि हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: राजस्थान-हरियाणा में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, रबी फसलों को भारी नुकसान

कहां-कैसा रहेगा मौसम?

मुंबई में आईएमडी द्वारा न्यूनतम तापमान में मामूली कमी का अनुमान लगाया गया है. शनिवार को 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. इसके बाद रविवार, सोमवार को 24 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के आंतरिक क्षेत्रों में, अगले 2-3 दिनों के लिए तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो सक्रिय समुद्री हवा की स्थिति के कारण सामान्य 42-43 डिग्री सेल्सियस से मामूली कमी है. हालांकि, मामूली गिरावट के बावजूद दोपहर का समय कुछ हद तक असहज रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Heat Wave Alert: मध्य भारत में लू का असर शुरू, इन शहरों में 41 डिग्री तक पहुंचा पारा

असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 मार्च से 2 अप्रैल तक बारिश का एक और दौर देखने को मिलेगा. अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि असम और मेघालय में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा 30 और 31 मार्च को भी भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 31 मार्च तक गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है. बिहार, झारखंड और ओडिशा की ओर बढ़ते हुए, मौसम का पूर्वानुमान 30 और 31 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के बारे में बताता है.