UP Weather News: दशहरा के बाद अचानक बदलेगा यूपी का मौसम, IMD का सामने आया बड़ा अपडेट

UP Weather News: दशहरा के बाद अचानक बदलेगा यूपी का मौसम, IMD का सामने आया बड़ा अपडेट

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

Advertisement
UP Weather News: दशहरा के बाद अचानक बदलेगा यूपी का मौसम, IMD का सामने आया बड़ा अपडेटयूपी में फिलहाल साफ रहेगा मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. बारिश के बाद रात ने हल्का सर्द अहसास करवाया और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. आंचलिक मौसम विज्ञान लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रात के समय हल्की हल्की ठंड शुरू हो गई है. पूरे यूपी में आज मौसम शुष्क ही रहेगा, कहीं भी कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है. लेकिन शाम होने के बाद से ही ठंड बढ़ने लग जाएगी, जिसका असर देर रात तक रहेगा.

सिंह ने बताया कि 19 से 22 अक्टूबर तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. वहीं अगले चौबीस घंटों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, हालांकि इसके बाद एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी. सर्दी का मौसम अगले 10 दिन बाद दस्तक देगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल मौसम इस सप्ताह यानी रविवार तक इसी तरह बना रहेगा. 19 अक्टूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ बारिश हो सकती है. लेकिन अन्य हिस्सों में बारिश होगी और उसके बाद पूरी तरह बारिश साफ होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Weather News: चक्रवात का असर! कई राज्यों में आंधी-तूफान के आसार, दक्षिण में होगी बारिश

इसके बाद मौसम फिर से करवट ले सकता है. यानी धूप हल्की रहेगी. दिन में भी हल्की ठंड का एहसास लोगों को होने लग जाएगा. हालांकि पूरे यूपी में इस बार सर्दी कैसी रहेगी उसकी रिपोर्ट आने वाली है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है और उन्होंने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरा नजर आने लगा है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में Active

मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान से होकर आने वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय था. इसी के चलते बीते सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत मध्य के भी कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. हालांकि, यह मंगलवार के बाद प्रदेश से आगे बढ़ जाएगा. गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. एक से दो दिन तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.


 

POST A COMMENT