देश के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवाती सर्कुलेशन का असर देखा जा रहा है. यह सर्कुलेशन अरब सागर के ऊपर एक्टिव है. इस चक्रवाती सर्कुलेशन की वजह से दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. अगले चौबीस घंटे में (शुक्रवार) यह लो प्रेशर एरिया और भी ज्यादा एक्टिव होगा. इसके बाद 21 अक्टूबर के आसपास इसके डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. इस लो प्रेशर एरिया और डिप्रेशन की वजह से देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. जैसे कई स्थानों पर आंधी-तूफान चलेंगे जबकि कई जगहों पर बारिश की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपनी ताजा प्रेस रिलीज में कहा है कि 20 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. आईएमडी का कहना है कि 19 अक्टूबर को लक्षद्वीप में 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिसकी गति 55 किमी तक जा सकती है. 20 अक्टूबर के पूर्वानुमान में कहा गया है कि लक्षद्वीप में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
दक्षिण पूर्व अरब सागर के आसपास के इलाके में भी यही स्थिति देखी जाएगी. यहां 19 अक्टूबर को 55 किमी की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं और 20 अक्टूबर को हवा की गति अधिकतम 60 किमी तक पहुंच सकती है. इस इलाके में 21 अक्टूबर को हवा की गति 65 किमी तक जा सकती है. उसके बाद इसमें गिरावट देखी जाएगी. पूर्व मध्य अरब सागर के इलाके में गुरुवार से लेकर 22 अक्टूबर तक तूफान चल सकता है. यहां हवा की गति 60 किमी तक दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: El Nino: मई 2024 तक एक्टिव रहेगा अल नीनो, अमेरिकी मौसम एजेंसी ने जारी की चेतावनी
आंधी-तूफान और चक्रवात को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी ने कहा है कि लक्षद्वीप में 19 और 20 अक्टूबर, दक्षिण पूर्व अरब सागर में 19 और 20 अक्टूबर, पूर्व मध्य अरब सागर में 19 से 22 अक्टूबर, पश्चिम मध्य अरब सागर में 19 अक्टूबर के बाद और दक्षिण पश्चिम अरब सागर में 20 से 22 अक्टूबर तक नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है.
आईएमडी ने कहा है कि 18 अक्टूबर को तमिलनाडु और केरल में कुछ/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 05 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में कोई खास मौसम नहीं रहेगा. बीते दिनों की बात करें तो तमिलनाडु, केरला और पूर्व मध्य प्रदेश में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है.
तमिलनाडु के नलुमुक्कु (जिला तिरुनेलवेली) में 10 सेमी, कोझिपोरविलई (जिला कन्याकुमारी) 09 सेमी, परमकुडी (जिला रामनाथपुरम) 09 सेमी, मेट्टुपालयम (जिला कोयंबटूर) 08 सेमी, तिंडीवनम (जिला विल्लुपुरम) 08 सेमी, कुरुन्थनकोड (जिला कन्नियाकुमारी) 08 सेमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा केरल के पोथुंडी बांध (जिला पलक्कड़) 08 सेमी, कोन्नी (जिला पथानामथिट्टा) 07 सेमी, कोल्लम (जिला कोल्लम) 07 सेमी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी मध्य प्रदेश के पुष्पराजगढ़ (जिला अनुपपुर) में 07 सेमी बारिश दर्ज की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today