Weather News: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर, इन शहरों के ल‍िए जारी हुआ येलो अलर्ट

Weather News: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर, इन शहरों के ल‍िए जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग IMD 17 और 18 जनवरी को दिल्ली-NCR में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. इस दौरान रात का तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. अगले 2 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में ठंड की स्थिति बनी रहेगी. लोगों को एक बार फिर ठंड का सामना करना होगा. ठंड के प्रकोप को देखते हुए कई शहरों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Advertisement
Weather News: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर, इन शहरों के ल‍िए जारी हुआ येलो अलर्ट उत्तर भारत में मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड का कहर जारी है. जहां पिछले 2 दिनों से धूप खिली हुई थी, वहीं अब कड़ाके की ठंड फिर से लौट आई है. ठंड से साथ-साथ शीतलहर भी चालू है. ठंड के बढ़ते कहर से दिल्ली के सफदरजंग में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग IMD 17 और 18 जनवरी को दिल्ली-NCR में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. इस दौरान रात का तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. अगले 2 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में ठंड की स्थिति बनी रहेगी. लोगों को एक बार फिर ठंड का सामना करना होगा. ठंड के प्रकोप को देखते हुए कई शहरों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

इन शहरों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार इस समय सर्दी का कहर काफी अधिक है. पहाड़ों में जमकर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और यूपी में अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर भारत में 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाने की संभावना है. जिसमें विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है.

ये भी पढ़ें: स‍िर्फ सरसों ही नहीं गेहूं में भी लगता है माहू रोग, जान‍िए क्या है इसका समाधान?

20 जनवरी के बाद बदल सकता है मौसम  

मौसम विभाग के मुताबिक 20 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय हो रहा है. जिसके बाद ठंड से राहत मिल सकती है. तब तक ठंड से बचने के लिए कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

शीतलहर की स्थिति करेगी परेशान

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में 17 और 18 जनवरी को शीतलहर (Weather Update) की स्थिति बनी रह सकती है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलने से ठंड का असर रहेगा. जिससे दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट रहेगी. हालांकि बीच-बीच में धूप भी खिली रहेगी लेकिन तेज ठंडी हवाओं की वजह से वह धूप भी ज्यादा राहत नहीं दे पाएगी.

ये भी पढ़ें: Millet: हड्डियों को बनाना चाहते हैं मजबूत, गेहूं के साथ ही ये मोटे अनाज आहार में करें शाम‍िल

POST A COMMENT