जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ लगे मैदानी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की जा सकती है. दूसरी ओर, 14 नवंबर से दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में पूर्वी लहर के चलते बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है. बीते 24 घंटे की बात करें तो तमिलनाडु और केरला के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है.
आईएमडी ने कहा है कि अगले 02 दिनों के दौरान लक्षद्वीप, केरल और माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा हो सकती है. 14 नवंबर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में पूर्वी लहर के कारण बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: क्या दिवाली से शुरू हो जाएगा दिल्ली का प्रदूषण राउंड 2.0? क्या कहते हैं हालात
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम, भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में छिटपुट से लेकर अधिक वर्षा होगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. अगले 07 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. 15 नवंबर के आसपास दक्षिणपूर्व और उससे सटे दक्षिणपश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में कोई खास मौसम की संभावना नहीं है.
आईएमडी ने कहा है कि शनिवार से अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट होगी. पश्चिमी हिमालय पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है. चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. पूर्वी मध्य अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र कम एक्टिव हो गया है. चक्रवाती सर्कुलेशन औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. 15 नवंबर के आसपास बंगाल के दक्षिणपूर्व और उससे सटे दक्षिणपश्चिम रास्ते पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से बड़ी राहत, जानलेवा AQI 400 से गिरकर 100 पर पहुंचा!
लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पंजाब हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today