scorecardresearch
Weather Rain Updates: बाढ़-बारिश से चारों ओर बुरा हाल, रेस्क्यू में सेना भी लगी... पढ़ें मौसम की 20 ब्रेकिंग खबरें

Weather Rain Updates: बाढ़-बारिश से चारों ओर बुरा हाल, रेस्क्यू में सेना भी लगी... पढ़ें मौसम की 20 ब्रेकिंग खबरें

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि पीलीभीत जिले के ढाका चांट गांव के सात निवासियों को मंगलवार को सुरक्षित निकाला गया, जो नेपाल से शारदा नदी में चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद फंस गए थे.

advertisement
असम में बाढ़ से बुरा हाल असम में बाढ़ से बुरा हाल

देश के कई हिस्सों में बाढ़ और बारिश का कहर देखा जा रहा है. हर साल की तरह लोग बाढ़ से लाचार दिख रहे हैं. सबसे अधिक स्थिति असम में खराब है जहां कई लाख लोग बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं और दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और एक दिन पहले यहां सात और लोगों की मौत हो गई. हालांकि, एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, प्रमुख नदियों और उनकी सहायक नदियों के जलस्तर में कमी आने के साथ प्रभावित लोगों की संख्या घटकर 17.70 लाख रह गई है.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, कछार में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि धुबरी, धेमाजी, दक्षिण सलमारा, नागांव और शिवसागर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है, जिसमें अकेले बाढ़ में 79 लोगों की जान चली गई. बाढ़ से प्रभावित आबादी में मामूली सुधार हुआ है. 26 जिलों में 17,17,599 लोग अभी भी बाढ़ के प्रभाव में हैं, जबकि शुक्रवार को 27 जिलों में 18,80,700 लोग बाढ़ से प्रभावित थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश से चारों ओर हाहाकार, डूबते लोगों के लिए देवदूत बनकर आई SDRF की टीम

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह से बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण अधिकारियों को कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं. राज्य राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि पीलीभीत जिले के ढाका चांट गांव के सात निवासियों को मंगलवार को सुरक्षित निकाला गया, जो नेपाल से शारदा नदी में चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद फंस गए थे. सूत्रों के अनुसार, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर और लखीमपुर खीरी जिलों के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. यहीं हाल बिहार के कई जिलों में देखा जा रहा है. तो आइए देशभर की मौसम से जुड़ी 20 बड़ी खबरें पढ़ लेते हैं-

  1. शाहजहांपुर में जिले की चार नदियां उफान पर, गांव के साथ-साथ शहर में भी बढ़ी चिंता, घरों में घुसा गंगा की बाढ़ का पानी, छतों पर शरण लिए हैं लोग.
  2. गुवाहाटी में भी भारी बारिश से हाल बेहाल, फल सब्जी के दामों में बढ़ोतरी के बाद लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना.
  3. एक युवक के लिए बारिश बनी काल, उधमसिंह नगर में बरसाती नाले में बहे व्यक्ति का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद.
  4. वशिम में जोरदार बारिश, नदी नाले उफान पर, पुलिया पर बहते पानी के कारण यातायात ठप, रास्ते पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार.
  5. केरला में भी मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित.
  6. पीलीभीत में वायुसेना ने संभाला मोर्चा, बाढ़ में फंसे लोगों को किया एयरलिफ्ट, महिला, बच्चों सहित करीब 1400 लोगो कों NDRF ने रेस्क्यू किया.
  7. चमोली बद्रीनाथ हाइवे पर भरभराकर गिरी चट्टानें, राजमार्ग बंद होने से फंसे हजारों यात्री.
  8. उधम सिंह नगर में बारिश से बढ़ा जलस्तर तो खोलने पड़े नानक सागर डैम के सारे गेट, खटीमा के लोगों के लिए अलर्ट जारी.
  9. हल्द्वानी शहर के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  10. एमपी के सीहोर में मूसलाधार बारिश, मार्केट में पानी के तेज बहाव में वाहन तिनके की तरह बहने लगा.
  11. गुजरात के सोमनाथ जोतिर्लिंग मंदिर पर मॉनसून की पहली बारिश, इस दौरान भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु.
  12. बिहार के पूर्वी चंपारण जिल में बाढ़ का खतरे से प्रशासन अलर्ट, लगातार बारिश और बाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने से हालात खराब.
  13. बिहार के सहरसा में कोसी की बाढ़ में डूबे गांव, सड़क मार्ग से संपर्क कटने से लोगों की मुश्किल बढ़ी.
  14. बिहार के शिवहर में बागमती नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी से प्रशासन अलर्ट, तटबंध का कटाव रोकने का काम जारी.
  15. दिल्ली के सराय काले खां इलाके में बारिश के बाद हुआ जल भराव, सड़कों पर आवाजाही हुई प्रभावित.
  16. जोशीमठ में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के पास लैंडस्लाइड, आने जाने वालों की बढ़ी परेशानी, गाड़ियों की लगी कतार.
  17. भागलपुर के नवगछिया में कोसी नदी का कहर, कटाव से आधा दर्जन से अधिक मकान नदी में समाए.
  18. लखीमपुर में बनबसा बैराज से शारदा नदी में छोड़े गए पानी रेलवे ट्रैक पर असर, अटरिया गांव के पास ट्रैक के नीचे की मिट्टी हटने से पटरी हवा में झूलती दिखी
  19. पीलीभीत बाढ़ से बिगड़े हालात, फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों में पहुंचानेे में जुटी भारतीय वायुसेना.
  20. कन्नौज में नदियों में उफान के चलते निचली गंग नहर में कटान, गांव में घुसा पानी, फसलों को नुकसान.