Weather News: शीतलहर बारिश से नहीं मिलेगा छुटकारा, बर्फबारी ओलावृष्टि से बढ़ेगी सर्दी

Weather News: शीतलहर बारिश से नहीं मिलेगा छुटकारा, बर्फबारी ओलावृष्टि से बढ़ेगी सर्दी

दिल्ली में 29 जनवरी को न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 24 डिग्री पहुंचने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने हल्के कोहरे की आशंका जताई है. वहीं, 30 जनवरी और 31 जनवरी की अगर बात की जाए तो इन दोनों दिन मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 25 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

Advertisement
Weather News: शीतलहर बारिश से नहीं मिलेगा छुटकारा, बर्फबारी ओलावृष्टि से बढ़ेगी सर्दीशीतलहर का प्रकोप (फाइल फोटो)

उत्तर भारत के लगभग सभी राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. साथ ही कोहरा छाए रहने से लोग परेशान हैं. उधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से शीतलहर की स्थिति बनी रहने का अंदेशा जताया गया है. इन राज्यों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे है. इधर, यूपी-बिहार, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज पछुआ हवाओं के असर से शीतलहर का प्रकोप है. हालांकि, दिन में धूप के निकलने से थोड़ी सर्दी से राहत तो है, लेकिन इसी बीच आईएमडी ने आने वाले कुछ दिनों तक दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली के आज के मौसम का हाल

आज, 29 जनवरी को भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान अब भी 25 डिग्री बना रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश की भी संभावना बनी हुई है. वहीं, 30 जनवरी और 31 जनवरी की अगर बात की जाए तो इन दोनों दिन मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 25 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके बाद 1 और 2 फरवरी को न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 26 डिग्री होने की आशंका जताई गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इन दोनों दिन ही कोहरा देखने को मिल सकता है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

यूपी में अगले 2 दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस के गिरावट की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसके बाद अगले 5 दिन के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया जा रहा है. 29 जनवरी को पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और 1 फरवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ असर डालेगा, जिससे आसमान में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी देखी जा सकेगी. इसके अलावा बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहेगा. 29 जनवरी और 1 जनवरी को दो अलग-अलग विक्षोभ के कारण बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं, तेज हवाएं ठंड को और बढ़ा सकती हैं.

हरियाणा-पंजाब में कैसा है मौसम

हरियाणा और पंजाब में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. दोनों ही राज्यों में सुबह-शाम घने कोहरे के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में चण्डीगढ़, अमृतसर, भिवानी, सिरसा, बहादुरगढ़, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई जिलों में मौसम खराब होने के संकेत हैं अगर, पश्चिमी विक्षोभ का असर होता है तो बारिश की भी दस्तक हो सकती है.

कश्मीर में कैसा है आज का मौसम 

कश्मीर में शुष्क मौसम की वजह से दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने 29 जनवरी से बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 29 जनवरी की शाम तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान जताया है. 29 जनवरी की रात या 30 जनवरी की सुबह के दौरान कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि 29 जनवरी से कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.

POST A COMMENT