IMD Weather Update: देश के कई राज्यों में ठंड पड़ रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कश्मीर में मौसम के पैटन को लेकर बड़ा बायान दिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार कश्मीर में सर्दी में मौसम का असामान्य पैटर्न देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगभग 10 डिग्री का अंतर देखा गया है. मौसम विभाग के डेटा से मंगलवार को यह जानकारी मिली.
मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर शहर में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल इस समय के अपेक्षित न्यूनतम तापमान से 3.4 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल के इस समय के अपेक्षित दिन के तापमान से 6.4 डिग्री ज्यादा है.
दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है. दक्षिण कश्मीर के आधार शिविर में अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है.
स्कीइंग के लिए मशहूर उत्तरी कश्मीर के पर्यटक स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अपेक्षित तापमान माइनस 7.6 डिग्री सेल्सियस था. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम था. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से लगभग आठ डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.
कश्मीर इस समय 'चिल्लई-कलां' की चपेट में है, जो सर्दियों का सबसे कठोर समय होता है. 21 दिसंबर से शुरू हुए 40 दिनों के 'चिल्लई-कलां' के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और पारा काफी गिर जाता है. 'चिल्लई-कलां' 30 जनवरी को समाप्त होगा, जिसके बाद 20 दिनों का 'चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिनों का 'चिल्लई-बच्चा' (छोटी ठंड) का समय होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, दो नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में इसका असर पड़ेगा. पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है तो वहीं दूसरा 1 फरवरी को. ऐसे में हिमालयी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, कई राज्यों में बारिश के हालात बनेंगे. (पीटीआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today