कई राज्यों में आज भारी बारिश होने की संभावना, सांकेतिक तस्वीर मॉनसून ने अगस्त माह में देश के किसानों समेत आम लोगों को बहुत निराश किया है. मौजूदा वक्त में बारिश नहीं होने की वजह से एक ओर जहां खरीफ की फसलें खराब हो रही हैं. वहीं भारी उमस लोगों का पसीना निकाल रही है. हालांकि, अब मौसम विभाग की तरफ से कुछ राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल आईएमडी के मुताबिक मॉनसून 2023 एक बार फिर एक्टिव होने जा रहा है. नतीजतन, जिन राज्यों के किसान और आमलोग बारिश की कमी से परेशान हैं उन राज्यों में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने X (पहले ट्विटर) पर जारी किए बुलेटिन में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से अगले 2 से 3 दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि अगले 4-5 दिनों तक मॉनसूनी गतिविधियां प्रायद्वीपिय भारत, मध्य और पूर्वोत्तर भारत तक सीमित रह सकती हैं. इस दौरान इन इलाकों में काफी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं बुधवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही ओडिशा में भी यह सिलसिला गुरुवार तक जारी रहने की संभावना है.
इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में गुरुवार तक और तमिलनाडु और केरल में शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश के अलावा तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि अत्यधिक बारिश की कमी से जूझ रहे उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गुरुवार तक बारिश होगी. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में गुरुवार तक बारिश होगी. ऐसे में आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बिहार, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ इलाकों और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी गुजरात और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- IMD Rain Alert: देश में फिर से सक्रिय हुआ मॉनसून, सूखा प्रभावित राज्यों और किसानों को मिलेगी राहत
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली का मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य स्तर से 5 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. लेकिन दिल्लीवालों को आज बुधवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बुधवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री और न्यूानतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 6 सितंबर से एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होगा. जिससे प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने वाली है. जिससे तापमान में भी गिरावट आने वाली है. फिलहाल अभी काफी दिनों से मौसम साफ है. मालूम हो कि इस साल अगस्त के महीने में बारिश ना होने से सूखे की स्थिति देखी गई. वहीं जून और जुलाई के महीने में खूब बारिश हुई. हरियाणा के कुछ जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें- Advisory for Farmers: इन सात बातों का ध्यान रखें किसान तो नहीं होगा नुकसान...पूसा ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग के मुताबिक आज 6 सितंबर से 12 सितंबर कर यूपी में बारिश का मौसम बना रहेगा, जिससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today