IMD Rain Alert: देश में फिर से सक्रिय हुआ मॉनसून, सूखा प्रभावित राज्यों और किसानों को मिलेगी राहत   

IMD Rain Alert: देश में फिर से सक्रिय हुआ मॉनसून, सूखा प्रभावित राज्यों और किसानों को मिलेगी राहत   

IMD Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार, लंबे "ब्रेक" से गुजरने के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. जोकि इस सप्ताह के अंत में कुछ राज्यों को कवर करना शुरू कर देगा. वहीं मॉनसून के मिजाज में यह बदलाव तिलहनी, दलहनी, धान और कपास जैसी सूख रही खरीफ फसलों के लिए राहत के रूप में काम करेगा.

Advertisement
IMD Rain Alert: देश में फिर से सक्रिय हुआ मॉनसून, सूखा प्रभावित राज्यों और किसानों को मिलेगी राहत   देश में फिर से सक्रिय हुआ मॉनसून, सांकेतिक तस्वीर

Weather Update: पिछले कुछ साल से मौसम का बदलता स्वरूप खेती-किसानी के लिए चुनौती बनकर उभर रहा है. वहीं मौसम का यह मिजाज अब एक स्थाई समस्या बनता जा रहा है जोकि खेती-किसानी के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. मालूम हो कि इस सीजन में मॉनसून का ब्रेक काफी लंबा चला है. इतना लंबा की कई दशकों का रिकॉर्ड टूट गया. कई राज्य बारिश के पानी के लिए तरस गए. दरअसल, 1901 के बाद अगस्त का महीना सबसे सूखा रहा है. अगर बात करें राज्यों की जहां सबसे कम बारिश हुई है उनमें प्रमुख तौर पर 10 राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के नाम हैं. ये वो राज्य हैं जहां कम बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलें सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं.   

वहीं, खरीफ की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल लंबे "ब्रेक" से गुजरने के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. जोकि इस सप्ताह के अंत में कुछ राज्यों को कवर करना शुरू कर देगा. आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मॉनसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार से शुक्रवार तक और गुजरात में गुरुवार से शुक्रवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा, महाराष्ट्र विशेषकर विदर्भ, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी बारिश की उम्मीद है.

कई राज्यों में बारिश की उम्मीद 

मॉनसून के मिजाज में यह बदलाव तिलहनी, दलहनी, धान और कपास जैसी सूख रही खरीफ फसलों के लिए राहत के रूप में काम करेगा, क्योंकि मॉनसूनी बारिश की वजह से इन फसलों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. वहीं पूर्वी भागों में, बुधवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही ओडिशा में भी यह सिलसिला गुरुवार तक जारी रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- UP weather: यूपी में आज से दिखेगा मौसम में बदलाव, 8 सितंबर तक प्रदेश के इन हिस्सों में होगी बारिश, जानिए मौसम का अपडेट

आईएमडी ने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में गुरुवार तक और तमिलनाडु और केरल में शुक्रवार तक हल्की से मध्यम और व्यापक रूप से छिटपुट बारिश होने की संभावना है, जबकि अत्यधिक बारिश की कमी से जूझ रहे उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गुरुवार तक बारिश होगी. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में गुरुवार तक बारिश होगी.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी होगी बारिश

अन्य क्षेत्रों में, विदर्भ में शुक्रवार तक हल्की से व्यापक बारिश होगी, जबकि इसी तरह गुरुवार तक छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज रहेगा. वहीं पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शुक्रवार तक, प्रमुख खरीफ उत्पादक क्षेत्र मराठवाड़ा में गुरुवार तक और मध्य महाराष्ट्र में बुधवार और शुक्रवार के बीच बारिश होगी. बारिश की कमी वाले एक अन्य राज्य गुजरात में भी इसी दौरान बारिश होगी. आईएमडी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बुधवार-गुरुवार को बारिश होगी, जबकि उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बारिश होगी. 

POST A COMMENT