UP Weather Update: यूपी में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास, दिन में तेज धूप, जानिए आज के मौसम का हाल

UP Weather Update: यूपी में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास, दिन में तेज धूप, जानिए आज के मौसम का हाल

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. दिन में तेज धूप और हवाओं का प्रभाव कम होने के कारण लोगों को परेशानी होगी.

Advertisement
UP Weather Update: यूपी में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास, दिन में तेज धूप, जानिए आज के मौसम का हालUP के मौसम में हुआ बदलाव

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में सुबह के समय में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. मानसून की वापसी के बाद आसमान से बदल गायब हैं. बदलते मौसम में दिन में कड़ी धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. वहीं, रात में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान नीचे गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. मौसम केंद्र के मुताबिक, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना है. हालांकि, अभी बारिश जैसी संभावना कहीं नहीं दिख रही है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. दिन में तेज धूप और हवाओं का प्रभाव कम होने के कारण लोगों को परेशानी होगी. हालांकि, शाम होते-होते मौसम के रुख में नरमी आएगी. शनिवार से शहर के आसमान पर हल्के बादल दिख सकते हैं.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार से पूरे यूपी में धूप के तेवर नरम होंगे. दरअसल हल्की धूप होने लगेगी. वहीं, सुबह, शाम और रात में ठंड का एहसास होगा. खास तौर पर सुबह 3 बजे से लेकर 5 बजे के बीच जो लोग बाहर निकलेंगे, उनको हल्की धुंध भी नजर आएगी. इस धुंध का आप कोहरा भी कह सकते हैं. सिंह ने बताया कि इस साल सर्दी का रिकॉर्ड टूटेगा या सर्दी सामान्य रहेगी इसकी रिपोर्ट आने वाली है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि नवंबर, दिसंबर और जनवरी इन तीन महीने में सर्दी इस साल पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ेगी या सामान्य रहेगी. उन्होंने बताया कि रविवार तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. फिलहाल कोई बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. मौमस विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 

ये भी पढे़ं- Weather News: बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन सकते हैं तूफान, अगले दो दिन के लिए अलर्ट

गोरखपुर, वाराणसी से लेकर पूर्वांचल के तमाम इलाकों में भी मौसम का रुख एक तरह का रहने का अनुमान है. यहां पर भी आसमान में बादलों की कोई आवाजाही नहीं रहेगी, आसमान साफ रहने से दिन में तेज धूप और रात में ओस के कारण मौसम में नरमी का अनुमान है. दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का संभावना है.

बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस लेकर 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार PSS योजना के तहत खरीदेगी मूंग- उड़द और मूंगफली, 3 दिन के अंदर किसानों को मिलेगा भुगतान

यही नहीं, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, इन जिलों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 


 

POST A COMMENT