UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में अब बारिश थम गई है. बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं अब मानसून की वापसी का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है. ऐसे में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर यानी सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई हैं. इस दौरान तापमान में भी बदलाव आ सकता है. हालांकि, इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की वजह से कहीं भी छिटपुट बारिश होने की भी उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही आज प्रदेश के किसी भी हिस्से में बादल गरजने और बिजली गिरने की कोई चेतावनी भी नहीं जारी की गई है.राजधानी लखनऊ में सुबह से मौसम साफ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादलों का प्रभाव दिख सकती है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी ने मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इसलिए मंगलवार को पश्चिमी यूपी में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जरूर है. इसके अलावा 11 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 10 और 11 अक्टूबर को भी बादल गरजने और बिजली गिरने के कोई आसार नहीं है.
ये भी पढ़ें- UP News: सफल किसान और वैज्ञानिक अब गांवों में करेंगे फील्ड विजिट, रबी की फसल के लिए यह रही रणनीति
इसके साथ ही 12 अक्टूबर को भी उत्तर प्रदेश में कही भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इसलिए ना ही कही बारिश होगी और ना ही कही भी बादल गरजने और बिजली गिरने का कोई अलर्ट जारी हुआ है. 13 अक्टूबर को भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने के आसार है. ऐसे ही 14 अक्टूबर को प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश के आसार नहीं है. गोरखपुर में 10 अक्तूबर को बादल छाने और हल्की बारिश के आसार है. वहीं 15-20 अक्टूबर के बाद गुलाबी ठंड की दस्तक होने का अनुमान है.
यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.1 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 2.4 मिमी के सापेक्ष 4 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से दिनांक 30, सितंबर 2023 तक 619.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 746.2 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today