दिल्ली एनसीआर के वायु प्रदूषण ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. वायु गुणवत्ता स्तर गंभीर खतरे पर पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगाए गए स्मॉग टॉवर्स के बंद होने पर बहस छिड़ गई है. केंद्र सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की आम आदमी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्मॉग टॉवर 6 महीने से बंद पड़े हैं, उनमें कितने का घपला हुआ ये देश की जनता को जानना है. वहीं, दिल्ली की आम आदमी सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी ने मनमानी तरीके से स्मॉग को बंद कराया है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के आकड़े बताते हैं कि पंजाब में पराली पिछले साल से कम जलाई गई है. पंजाब के पराली के धुएं का दिल्ली पर उतना असर नहीं है, जितना हरियाणा और उत्तर प्रदेश का है क्योंकि हवा में गति ही नहीं है. हवा चलेगी तभी तो पंजाब का धुंआ दिल्ली तक आएगा. अभी दिल्ली में चारों ओर का धुंआ आया है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पराली का धुंआ दिल्ली पहुंच रहा है.
मध्य प्रदेश के भोपाल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दुनिया को बड़े बड़े सपने दिखाते थे. उन्होंने जो स्मॉग टावर लगाए वे 6 महीने से बंद पड़े हैं. उनमें कितने का घपला हुआ ये देश की जनता को जानना है. पंजाब कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाते थे कि पराली जलाते हैं तब यहां प्रदूषण होता है. अब पंजाब में भी AAP की सरकार है और दिल्ली में भी AAP की सरकार है, दोनों में से कौन इसकी गारंटी लेता है?
गोपाल राय ने कहा कि दो स्मॉग टावर बने थे. आनंद विहार में केंद्र सरकार ने स्मॉग टावर बनाया था उसका का क्या हुआ? CP के स्मॉग टावर को सरकार और उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी ने मनमानी तरीके से उसे बंद कराया है. उसपर हमने कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने Smog Tower स्थापित किया था, जिसकी मॉनिटरिंग IIT BOMBAY- IIT DELHI को करनी थी. केंद्र सरकार ने अश्विनि कुमार को को दिल्ली पर्यावरण नियंत्रण समित DPCC का चेयरमैन बनाती है.इसके बाद अश्वनि कुमार 2 करोड़ रुपये की पेमेंट रोक देते हैं जिसके बाद IIT Bombay और IIT Delhi काम करना बंद कर देते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर केंद्र सरकार चाहती क्या है.
ये भी पढ़ें - Chana Dal Price: प्याज के बाद चना दाल की कीमत ने बढ़ाई मुश्किल, बाजार भाव से 30 रुपये सस्ती यहां से खरीदें
साल 2020 में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कुछ जगह पर स्मॉग टॉवर लगवाए थे. देश का पहला स्मॉग टॉवर दिल्ली के कनॉट प्लेस में 20 करोड़ के खर्च पर लगाया गया था. उस वक्त कहा गया था कि एक स्मॉग टॉवर एक सेकेंड में 1000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा और दिल्ली में पीएम 2.5, पीएम 10 के स्तर को कम करेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today