दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सर्दी प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक लगातार बढ़ता जा रहा है. बात करें कोहरे की तो गुरुग्राम में सड़कों पर विजिबिलिटी महज 20 मीटर की रही. सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन अब धीमी गति से चलते को हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही साथ वाहन चालक गाड़ियों की हेडलाइट और पार्किंग इंडिकेटर ऑन करके गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं. सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को कोहरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है.
दिसंबर महीने की ठंड अब लोगों को सताने लगी है. रात्रि का समय हो या फिर दिन का समय ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. सफेद पाले ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है, जिससे ठंड का एहसास तेजी से होने लगा है. ठंड के साथ ही धुंध ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं बात की जाए हरियाणा में ठंड की तो प्रदेश में गुरुग्राम जिला सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. दरअसल गुरुग्राम जिला हिमाचल प्रदेश के शिमला और राजस्थान के चूरू से भी ठंडा रहा.
ये भी पढ़ें:- Weather News: नए साल में दिल्ली समेत उत्तर भारत में चलेगी शीतलहर, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
वहीं गुरुग्राम में सर्दी और धुंध के बीच कोहरे ने वाहनों की रफ्तार और ट्रेनों के संचालक को प्रभावित किया है. खुले वातावरण में सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट का प्रयोग करके धीमी रफ्तार में चलना पड़ रहा है, जबकि ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को सर्दी में इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी देरी हो रही है.
गुरुग्राम से दूर-दूर तक लोगों का आना जाना होता है, जैसे हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी, हिमाचल प्रदेश पंजाब चंडीगढ़ जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन भी धुंध और कोहरे की वजह से प्रभावित हो रहा है. गुरुग्राम डिपो से समय पर बसें रवाना होती तो हैं, लेकिन कई बार घने धुंध कोहरे होने के कारण बस अपने स्थान तक देरी से पहुंच रही हैं. डिपो प्रबंधन ने चालकों को धुंध और कोहरे में सावधानी से रोडवेज बसों को चलाने के निर्देश दिए हैं. (नीरज कुमार वशिष्ठ की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today