
उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम में बदलाव दिख रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में बादलों ने डेरा डाल लिया है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इनमें से कई राज्यों में 27 और 28 फरवरी को तेज तूफान के साथ तेज बारिश का सामना भी करना पड़ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे दिन में हो रही इस गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया कि 27 फरवरी को एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है, जिससे रबी की फसलों को भारी नुकसान की उम्मीद है. यही हाल पहाड़ी राज्यों में भी है जहां बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
IMD के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों चत मौसम ऐसे ही बना रहेगा. उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. और दिन में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. उधर, दक्षिण भारत में भी मौसम के तेवर बदले हुए हैं. केरल में बारिश का अनुमान है. हालांकि, राज्य में अभी से तेज गर्मी पड़ रही है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के कई जिलों में भी प्रचंड गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हीट वेव यानी लू की चेतावनी दी है.
राजधानी दिल्ली सहित NCR में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं. साथ ही NCR के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. वहीं, दिल्ली की आज की मौसम की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद कल से न्यूनतम तापमान में इजाफा होने के आसार हैं. वहीं, 27 और 28 फरवरी को आंधी के साथ बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान में कमी दर्ज होगी.
आईएमडी ने शुक्रवार तक पहाड़ी राज्यों यानी जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है. इस बीच यहां गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया है. इन दिनों जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में तीन दिन और उत्तराखंड में दो दिन, जबकि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, आज से 1 मार्च के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इससे किसानों को रबी की फसल का नुकसान भी हो सकता है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में गुरुवार से शनिवार तक तीन दिनों तक छिटपुट रूप से हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today