जमकर बरसेंगे बादलउत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत और हिमालयी क्षेत्रों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. मार्च के आखिरी सप्ताह तक गर्मी अपने रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ने लगेगी. हालांकि, मौजूदा वक्त में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे सूरज पूरे वेग से अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है. लिहाजा, भीषण गर्मी से थोड़ी राहत है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 दिन तक इन राज्यों में बादलों के छाए रहने के साथ तेज हवाओं, गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली के मौसम में भी लगातार बदलाव जारी है. यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. IMD ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि अगले 2 दिन तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद तापमान में मामूली गिरावट देखी जाएगी, लेकिन अगले सप्ताह तक प्रचंड गर्मी का अलर्ट है.
जम्मू-कश्मीर में अगले 2 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से घाटी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे दिन में तापमान को सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह, रात और शाम को लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा. आईएमडी ने कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. ताजा बर्फबारी से न्यूनतम तापमान कई डिग्री सेल्सियस गिरने की बात कही जा रही है. यही हाल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- देश के इन राज्यों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना, ओला गिरने से चौपट हो सकती हैं फसलें
झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. रांची, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राज्य में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. आईएमडी ने 22 मार्च तक झारखंड के लिए 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है. उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है. कमोबेश यही हाल सिक्किम और अरुणाचल में भी देखे जाएंगे. पूर्वोत्तर के ओडिशा, दक्षिण में केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी तूफान के साथ बादलों के गरजने और बारिश का पूर्वानुमान है.
आंध्र प्रदेश के 59 मंडलों में भीषण गर्मी से हाल बेहाल है. अल्लूरी सीतारामराजू जिले के दो मंडल, काकीनाडा जिले के तीन मंडल और पूर्वी गोदावरी जिले के पांच मंडल के भी भीषण गर्मी से प्रभावित होने की संभावना है. वहीं, ओडिशा में राज्य भर में कई स्थानों पर एक महीने पहले ही तापमान सामान्य से अधिक पहुंचना शुरू हो गया है. बौद्ध, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, बोलांगीर और सुंदरगढ़ जैसे जिलों के लोग तेज गर्मी का सामना कर रहे हैं, जबकि तटीय क्षेत्र में भी उमस भरा मौसम है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today